आपने ये खबरें तो सिनेमा जगत से कई बार सुनी होगी जहां कई अभिनेत्री अपने आप को और अधिक सुंदर दिखाने के लिए सर्जरी करवाती हैं। लेकिन अपने स्वास्थ्य के लिए इस समय मराठी और हिंदी टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस रूपाली भोसले ने एक सर्जरी करवाई है। सर्जरी सफल होने के बाद मराठी और हिंदी टेलीविजन की एक्ट्रेस रूपाली भोसले ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अपनी सर्जरी सफल होने की जानकारी दी और साथ ही साथ लोगों से अपील की कि वो अपने शरीर में किसी भी प्रकार के दर्द को इग्नोर न करें, नहीं तो वह आगे चलकर बड़ी परेशानी बन सकता है।
हॉस्पिटल से ही कर दिया सर्जरी के बाद ट्वीट
कब छोटा सा दर्द अधिक कष्टदायक हो जाए, इसका प्रमाण खुद एक्ट्रेस रूपाली भोसले ने दिया है। उन्होंने सर्जरी होने के बाद हॉस्पिटल से ही ट्विटर पर एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘अपने स्वास्थ्य को हल्के में ना लें, या अपने शरीर में किसी भी दर्द को नजरअंदाज ना करें।’ रूपाली भोसले ने अपने पोस्ट में फैंस से कहा कि वह किसी भी प्रकार के दर्द को इग्नोर न करें और ‘अपना ख्याल रखना दूसरों की देखभाल करने का एक जरूरी हिस्सा है। पेड़ जितना स्वस्थ होगा, उतना ही अच्छा फल देगा’ इसके साथ ही रूपाली भोसले ने अपने फैंस के प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया अदा किया।
डॉक्टर का भी जताया आभार
टीवी एक्ट्रेस रूपाली भोसले ने अपने पोस्ट में फैंस का शुक्रिया अदा करने के साथ साथ उनकी सफलतापूर्वक सर्जरी करने वाले डॉक्टर का भी आभार जताया। रूपाली भोसले ने अपने पोस्ट में @drrekhagynthane को मेंशन करते हुए का लिखा है कि ‘इलाज के दौरान मुझे जब भी उनकी जरूरत पड़ी, उन्हें तुरंत फोन किया। उन्होंने हर संभव तरीके से मेरी मदद की।’ अपनी इस पोस्ट में रूपाली भोसले ने सफल सर्जरी के लिए डॉक्टर को थैंक्यू कहा साथ ही उन्होंने ये भी लिखा है कि उन्हें इस बात की तसल्ली थी कि उनका इलाज सफल होगा, क्योंकि वह सुरक्षित हाथों में थीं।
‘आई कुठे काय करते’ सीरियल की फेम हैं रूपाली भोसले
मराठी और हिंदी टेलीविजन की एक्ट्रेस रूपाली भोसले टीवी सीरियल ‘आई कुठे काय करते’ की फेम हैं। इस मराठी शो में रूपाली भोसले संजना का रोल निभा रहीं हैं। रूपाली भोसले जल्द ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने शो ‘आई कुठे काय करते’ की शूटिंग पर जाएंगी। फिलहाल उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट के माध्यम से यह सारी जानकारी फैंस को दी है। और साथ ही अपील की है कि वह अपने दर्द को इग्नोर न करें, किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।