अभिनेता और अभिनेत्री जब तक किसी ट्वीट को लेकर आपस में ही भिड़ न जाएं तब तक सिनेमा जगत की खबरें सूनी सूनी लगती हैं। अब एक नया बवाल ऋचा चड्ढा के एक ट्वीट से शुरू हुआ है। ऋचा चड्ढा ने गलावान मसले को लेकर एक ट्वीट किया था। जिसके बाद अक्षय कुमार भी ट्विटर पर ट्वीट करने उतर आए। जैसे ही अक्षय कुमार ने ट्वीट किया तो इसी कड़ी में प्रकाश राज भी इस मसले में कूद पड़े और अक्षय कुमार पर भड़क गए। ऋचा चड्ढा के ट्वीट के बाद एडवोकेट विनीत जिंदल ने ऋचा के खिलाफ दिल्ली पुलिस में FIR दर्ज कराते हुए ऋचा की गिरफ्तारी की मांग की है। आइए जानते हैं कौनसा ऐसा ट्वीट जिसने सिनेमा के अभिनेत्री और अभिनेताओं में खलबली मचा दी है…….
यहां से शुरू हुआ विवाद
ट्वीट का ये विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपना एक बयान जारी किया था। जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि “अगर सरकार आदेश दे तो भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस लेने के लिए तैयार है। सेना ये सुनिश्चित करने के लिए तैयार है, कि सीजफायर कभी न टूटे क्योंकि ये दोनों देशों के हित में है। लेकिन अगर ये टूटा तो हम उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे।” जिसके बाद ऋचा चड्ढा ने इस पर एक विवादित ट्वीट कर दिया और मामला तूल पकड़ने लगा।
ऋचा चड्ढा ने किया ट्वीट
जैसे ही लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को लेकर बयान जारी किया तो ऋचा चड्ढा इस मामले में बीच में कूद पड़ीं और उन्होंने इसके जवाब में कमेंट करते हुए लिखा कि ”गलवान ही बोल रहा है।”
ऋचा चड्ढा के बयान के बाद से ही वो काफी ट्रोल होने लगीं। लोगों ने ऋचा चड्ढा को इस ट्वीट के लिए काफी कुछ कहा। लोगों के गुस्से को देखते हुए ऋचा चड्ढा ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और लोगों से माफी मांगी। इतना ही नहीं उन्होंने है भी बताया कि वे सेना का बहुत सम्मान करती हैं और उनके परिवार के लोग भी भारतीय सेना में शामिल रहे हैं। लेकिन ये मसला अब यहां कहां खत्म होने वाला था। ये तो बवाल की शुरुआत थी।
अक्षय कुमार ने ऋचा चड्ढा के ट्वीट का स्क्रीनशॉट किया शेयर
ऋचा चड्ढा ने लोगों से माफी मांगकर अपना ट्वीट तो डिलीट कर दिया, लेकिन उन्हें क्या पता था कि अक्षय कुमार ने उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट ले लिया है। अक्षय कुमार ने ऋचा चड्ढा के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि ”ये देखकर बहुत दुख हुआ। कोई भी चीज़ हमें अपनी आर्म्ड फोर्सेज़ के प्रति अकृतज्ञ (अनग्रेटफुल) नहीं बनानी चाहिए। वो हैं, तो आज हम हैं।” जैसे ही अक्षय कुमार ने यह ट्वीट किया, तो प्रकाश राज भी इस मसले में कूद पड़े।
अक्षय कुमार पर भड़के प्रकाश राज
अक्षय कुमार के इस ट्वीट के बाद प्रकाश झा अक्षय कुमार पर भड़क उठे। प्रकाश राज ने अक्षय कुमार के इस ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि ”आपसे ये उम्मीद नहीं थी अक्षय कुमार। ये कहने के बाद मैं ये बताना चाहता हूं, कि हमारे देश के लिए ऋचा चड्ढा आपसे ज़्यादा प्रासंगिक हैं सर।” अक्षय कुमार और प्रकाश राज को इससे पहले इस प्रकार भिड़ते हुए नहीं देखा गया। दोनों ने एंटरटेनमेंट मूवी में एक साथ काम भी किया है।