अपनी आवाज के दम पर दुनिया भर में पहचान बनाने वाले अरिजीत सिंह के शो को देखने के लिए उनके फैंस की लंबी कतार लगी रहती है। लेकिन अरिजीत सिंह के एक कॉन्सर्ट की टिकट की कीमत जानकर उनके फैंस के भी होश उड़ गए हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट लगातार वायरल हो रहा है, जिसमें अरिजीत सिंह के एक कॉन्सर्ट की टिकट की कीमत 16 लाख रूपये है। आपको बता दें कि अरिजीत सिंह जल्द ही इंडिया टूर करने जा रहे हैं। जहां इस टूर पर वो देश के अलग-अलग शहरों में परफॉर्म करेंगे। उन्हीं के इस एक कॉन्सर्ट की टिकट की कीमत सुनकर अब उनके फैंस के होश उड़े हुए हैं।
पुणे में है अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट
अरिजीत सिंह का यह कॉन्सर्ट कहीं और नहीं बल्कि जाने माने शहर पुणे में आयोजित हो रहा है। अरिजीत सिंह पुणे में यह कॉन्सर्ट 27 जनवरी, 2023 को The Mills में होगा। यहां अरिजीत सिंह को सुनने के लिए देश के हर हिस्से से उनके फैंस आएंगे। लेकिन उनके फैंस के होश तो उसी वक्त उड़ गए जब उन्होंने देखा कि अरिजीत के सिंह के इस कॉन्सर्ट की टिकट की कीमत 16 लाख है। अरिजीत सिंह के इस कॉन्सर्ट की टिकट पेटिएम इनसाइडर पर उपलब्ध हैं।
फैंस बोले इतने पैसे में अरिजीत के घर के बगल में खरीद लेंगे मकान
जैसे ही फैंस के बीच अरिजीत सिंह के इस कॉन्सर्ट की 16 लाख वाली टिकट का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ, तो फैंस टिकट की इतनी कीमत देखकर मजेदार कमेंट्स करने लगे। जहां कुछ फैंस ने कहा कि 16 लाख रूपये कुछ घंटों के लिए क्या खर्च करने, इतने में तो अरिजीत सिंह के घर के बगल में एक छोटा सा मकान खरीद लेंगे, जहां से रोज अरिजीत सिंह को देख सकेंगे। वहीं कुछ फैंस ने तो ये तक कहा कि अरिजीत सिंह के गाने हम अकेले में सुनकर रो लेंगे। क्योंकि वो अधिकतर सैड सॉन्ग्स ही गाते हैं, उसके लिए 16 लाख रुपए क्यों खर्चें। ऐसे ही कई मजेदार कमेंट्स लगातार इस स्क्रीनशॉट के वायरल होने के बाद आ रहे हैं।
999 रूपये से शुरू है कॉन्सर्ट की टिकट
दरअसल अरिजीत सिंह के पुणे वाले इस कॉन्सर्ट की टिकट की शुरुआत 999 रूपये से हो रही है, जिसे ब्रॉन्ज कहा जाता है। इस टिकट में फैंस स्टेज के सामने खड़े होकर अरिजीत को परफॉर्म करते देख पाएंगे। वहीं दूसरी टिकट 1999 रूपये की है, जिसे सिल्वर बुलाया जा रहा है। इसमें भी दर्शकों के लिए अलग अलग सुविधाएं हैं। साथ ही अन्य कैटेगरीज की भी टिकट हैं, जिसमें दर्शकों को टिकट के हिसाब से सुविधाएं दी जा रही हैं। वहीं 16 लाख रूपये वाली टिकट PL-1 की टिकट है। इसमें दर्शकों के लिए अनलिमिटेड खाना के साथ स्टार्टर्स से लेकर मेन कोर्स और डिज़र्ट सब मिलेगा और साथ ही साथ अनलिमिटेड प्रीमियम क्वॉलिटी की शराब भी मिलेगी। इस प्रकार अलग अलग कैटिगरी में टिकट्स को बांटा गया है।