उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों और अदाओं के लिए काफी ट्रोल होती रहती हैं। उर्फी जावेद इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं, लेकिन चर्चाओं के बीच इस वक्त उर्फी जावेद एक बड़ी मुश्किल में फंस गई हैं। दरअसल उर्फी जावेद ने एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी शेयर की है कि वो शायद अब कभी यूएई नहीं जा पाएंगी। उर्फी जावेद की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस उर्फी की पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं। बड़ी बात तो ये हैपीपीपी कि उर्फी की इस मुसीबत का कारण भी खुद उर्फी ही है। उर्फी की एक गलती उर्फी पर इतनी भारी पड़ेगी ये खुद उर्फी जावेद ने भी नहीं सोचा था।
नाम में बदलाव पड़ा महंगा (Name change was expensive)
उर्फी जावेद की एक गलती उर्फी जावेद को ही महंगी साबित हो रही है। दरअसल उर्फी जावेद को अपने अतरंगी कपड़ों के साथ अपने नाम को भी अतरंगी करना इस बार महंगा पड़ गया है। उर्फी जावेद ने कुछ दिन पहले ही अपने नाम के अंग्रेजी अक्षरों में बदलाव किया था। बता दें कि उर्फी जावेद ने अपने नाम में ‘O’ जोड़ा था। इसके बाद उर्फी जावेद का अंग्रेजी के अक्षरों में नाम URFI में O अक्षर जुड़ने के बाद ‘UORFI’ हो गया है। उर्फी जावेद को अपनी ये गलती अब भारी पड़ रही है।
सरकारी दस्तावेजों में भी करवाया नाम चेंज (Name change done in government documents as well )
उर्फी जावेद को अपने नाम में बदलाव करना इतना महंगा नहीं पड़ता, अगर वो सिर्फ अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स में अपना नाम चेंज करतीं। लेकिन उर्फी जावेद को अपने नाम के अंग्रेजी अक्षरों में ‘O’ जोड़ना उस वक्त ज्यादा महंगा पड़ गया, जब उन्होंने अपने सरकारी दस्तावेजों में भी अपना नाम चेंज करवा लिया। दरअसल उर्फी जावेद ने अपने नाम के अंग्रेजी के अक्षरों में ‘URFI’ में O अक्षर जुड़ने के बाद ‘UORFI’ करवा लिया था। जिसके बाद उन्होंने ‘UORFI’ नाम को ऑफिशियल नाम कर लिया। यहां तक कि उन्होंने अपने पासपोर्ट पर भी ‘UORFI’ नाम ही करवा लिया। जिसके कारण उन्हें अब यह बदलाव काफी महंगा साबित हो रहा है।
अब यूएई नहीं जा पाने का सता रहा डर (Now there is a fear of not being able to go to UAE)
उर्फी जावेद ने जैसे ही अपने नाम के अंग्रेजी अक्षरों में बदलाव किया, तो उसी वक्त से उर्फी की मुश्किलें बढ़ गईं। जैसे ही उर्फी जावेद ने सरकारी दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट में भी नाम चेंज करवाया तो वहां भी उर्फी जावेद का नाम ‘URFI’ की जगह ‘UORFI’ हो गया। इतना ही नहीं उर्फी जावेद ने अपने नाम से सरनेम भी हटवा दिया। तभी एयर इंडिया की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन में उर्फी की मुश्किलों को बढ़ा दिया। जिसके बाद उर्फी जावेद ने इसकी जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, तो मेरा ऑफिशियल नाम अब ‘UORFI’ है, कोई सरनेम नहीं, मेरी तो लग गई…..
एयर इंडिया ने जारी किया नोटिफिकेशन (Air India issued notification)
जैसे ही उर्फी जावेद ने अपना नाम ‘URFI’ की जगह ‘UORFI’ करवाया और पासपोर्ट में केवल सिंगल नाम ‘UORFI’ लिखवाया, उसके कुछ दिन बाद ही एयर इंडिया और एआई एक्सप्रेस ने ज्वाइंट सर्कुलर निकाला। जिसमें बताया कि वो भारतीय जिनके पासपोर्ट पर सिंगल नाम दर्ज है, यानी की सरनेम नहीं है, उन्हें अब यूएई इमीग्रेशन डिपार्टमेंट आगे जाने की पर्मिशन नहीं देगा। यानी की अब उन पैसेंजर्स को अस्वीकार्य यात्री घोषित किया जाएगा। इसके बाद आगे जानकारी देते हुआ बताया कि ये नियम उन्हीं लोगों पर मान्य होगा जो विसिटिंग वीजा, वीजा ऑन अराइवल या टेम्पोरेरी वीजा लेकर आते हैं। इस खबर के बाद उर्फी जावेद की मुश्किलें बढ़ना तो तय ही था। अब उर्फी जावेद को अपनी गलती पर पछतावा भी हो रहा है। पर कहावत हैं न कि ‘अब पछताए होत का जब चिड़िया चुग गई खेत।।’