साउथ एक्ट्रेस ने दी बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को मात, मोस्ट पॉपुलर फीमेल स्टार की लिस्ट में रही टॉप पर

Share This Post

साउथ फिल्म इंडस्ट्री इस समय खूब जलवा बिखेर रहा है, ना सिर्फ एक से बढ़कर एक हिट मूवी दे रहा बल्कि कमाई के मामले में भी बॉलीवुड को बहुत पीछे छोड़ दिया है।

फिल्म के साथ ही साथ साउथ एक्टर और एक्ट्रेस भी खूब धमाल मचा रहे है। हाल ही में जारी मोस्ट पॉपुलर फीमेल स्टार्स की लिस्ट में साउथ एक्ट्रेस ने बड़ी बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस को मात देकर लिस्ट में टॉप पर जगह बनाई।

 

सामंथा रूथ प्रभु रही टॉप पर

साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। एक्ट्रेस के चाहने वाले ना सिर्फ साउथ बल्कि देश के हर कोने में है। एक्टिंग हो या फिर डांसिंग हर चीज में सामंथा का कोई जवाब नहीं है। बॉक्स ऑफिस पर सामंथा का जादू तो पहले से ही बरकरार है लेकिन अब तो सामंथा ने बॉलीवुड की सभी दिग्गज अभिनेत्रियों को पछाड़ कर नया खिताब अपने नाम कर लिया है।

 

क्या है पूरा मामला

दरअसल हाल ही में ऑरमैक्स स्टार्स इंडिया लव की तरफ से मोस्ट पॉपुलर फीमेल स्टार्स की लिस्ट जारी गई, जिसमें 10 एक्ट्रेसेस के नाम शामिल थे। इस लिस्ट में आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण और कई बॉलीवुड एक्ट्रेसे भी अपना नाम दिया था। लेकिन इन सभी एक्ट्रेस को पछाड़ कर साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु मोस्ट पॉपुलर फीमेल स्टार चुनी गई हैं। जिससे साउथ एक्ट्रेस के फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। बता दें कि मोस्ट पॉपुलर फीमेल स्टार्स की लिस्ट में सामंथा टॉप पर हैं। वहीं दूसरे पायदान में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का नाम है। तीसरे में नयनतारा, चौथे पर काजल अग्रवाल, पांचवें पर दीपिका पादुकोण, छठे पर रश्मिका मंदाना, सांतवे पर कैटरीना कैफ आठवें पर अनुष्का शेट्टी, नौवें पर कृति सुरेश और दसवें पर त्रिशा कृष्णन का नाम दर्ज है।

 

सिर्फ तीन बॉलीवुड एक्ट्रेस को मिली जगह

मोस्ट पॉपुलर फीमेल स्टार्स की लिस्ट में आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के अलावा और कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस अपना नाम दर्ज नहीं करवा पाई है।

इन तीनों के अलावा इस लिस्ट में बाकि 7 एक्ट्रेसेस साउथ इंडस्ट्री की हैं। जिसे देखकर कहा जा सकता है कि बॉलीवुड अभिनेत्रियों से ज्यादा साउथ एक्ट्रेसेस ने लोगों के दिलों दिमाग में अपनी खास जगह बनाई है।

 

सामंथा की मूवी यशोदा रही हिट

सामंथा हाल ही में अपनी फिल्म यशोदा में नजर आई थी। जिसका परफॉरमेंस बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार रहा है और दर्शकों को फिल्म और सामंथा की एक्टिंग बहुत पसंद आई थी। सामंथा अब जल्द ही विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म कुशी में नजर आने वाली है। इसके अलावा सामंथा जल्द ही बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म में भी दिखाई देंगी।