Project K: अब तक की सबसे मंहगी मूवी, बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल!

Share This Post

बीते कुछ समय से बॉलीवुड फिल्मों का हाल बॉक्स ऑफिस पर काफी खस्ता हो गया है। साउथ मूवी के अपेक्षा बॉलीवुड मूवी ना ही हिट हो पा रही है और ना ही रिकॉर्ड तोड कमाई कर पा रही है।

इस सूखा को खत्म करने के लिए निर्देशक नाग अश्विन फिल्म प्रोजेक्ट के (Project K) ला रहे है, जिसमे लीड रोल में साउथ सुपर स्टार प्रभास नजर जाएंगे और लीड एक्ट्रेस के रूप में दीपका पादुकोण दिखेंगी। इस फिल्म में बिग बी अमिताभ बच्चन भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले है।य ह भी सुनने को मिला है कि फिल्म में हॉलीवुड एक्शन डायरेक्टर्स की भी मदद ली जायेगी।

 

क्या है फिल्म Project K की स्टोरी

अगर फिल्म के कहानी (Story) की बात करें तो फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने जानकारी दी है। जिसको लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ रहीं हैं, जिसमें उन्होंने बताया है, “यह फिल्म भविष्य के बारे में है World War 3 के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में 5 लंबे एक्शन ब्लॉक हैं, जिसके लिए मेकर्स ने कई एक्शन डायरेक्टर्स को हायर किया है। उनका कहना है, “फिल्म में ऐसे कई एक्शन सीन्स हैं जिसे सिर्फ एक एक्शन निर्देशक ही शूट कर सकता है। प्रोजेक्ट के (project K) का हर एक्शन ब्लॉक एक फीचर फिल्म के कई एक्शन ब्लॉक के बराबर है। यही कारण है कि फिल्म पर चार से पांच अलग-अलग एक्शन यूनिट काम कर रही है।

 

हॉलीवुड स्टाइल में हुई फिल्म की शूटिंग 

रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि ‘प्रोजेक्ट के’ को बिल्कुल एक हॉलीवुड (Hollywood) फिल्म की तरह शूट किया गया है। सूत्र के मुताबिक, “इस Epic फिल्म को बनाने में बहुत समय और एनर्जी खर्च की गई है। यदि कोई ऐसा पहलू है, जो एडिटिंग के बाद ठीक से सूट नहीं कर रहा है, तो टीम टेक्नोलॉजी की मदद से उसे तुरंत दोबारा शूट कर रही है। यह भारतीय सिनेमा अंतरराष्ट्रीय तकनीशियनों के क्रू का हिस्सा बनने का अपनी तरह का एक प्रयास है।” सूत्र की मानें तो फिल्म पर काफी बारीकी से काम किया जा रहा है। हालांकि, वो देखने वाली बात होगी कि क्या ये मेहनत रंग लाती है या एक बार फिर फैंस को निराश होना पड़ता है।

 

अब तक की सबसे महंगी मूवी

फिल्म प्रोजेक्ट के (project k) के लिए 500 करोड़ रुपए का अनुमानित बजट है। जिसके साथ यह फिल्म प्रोजेक्ट के अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है।

फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ का संगीत (Music) मिकी जे. मेयर (Mickey J. Meyer) द्वारा रचित है और छायांकन डानी सांचेज़ लोपेज़ (Dani Sanchez Lopez) द्वारा किया गया है।

 

फिल्म Project K कब होगी रिलीज 

फिल्म प्रोजेक्ट के (project Ke) रिलीज डेट Date) की बात करें तो इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार फिल्म प्रोजेक्ट के 18 अक्टूबर 2023 या जनवरी 2024 को रिलीज़ करने की योजना है।