BHOLAA लेकर आ रहे हैं मास महाराजा अजय देवगन, टीजर देखकर हो जायेंगे दंग

Share This Post

अजय देवगन अपने विभिन्न किरदारों के कारण दर्शकों के बीच छाए रहते है। कभी ‘गोलमाल’ करके दर्शकों को हंसाते हैं तो कभी ‘दृश्यम’ करके पहेली में उलझाते हे।

अब अजय देवगन भोला फिल्म कर रहे है, जिसमें उनका मास अवतार उनको एक अलग जोनर में ले जाता है। उनका यह मास लुक सिंघम और शिवाय से भी खतरनाक है।

फिल्म भोला के टीजर में अजय देवगन अपने छोटे-छोटे रूप में दर्शकों को अचम्भित कर दिये हैं।

 

फिल्म ‘भोला’ का टीजर है बहुत ही अद्भुत

आज रिलीज हुई फिल्म भोला के टीजर में अजव देवगन का एक अद्भुत रूप देखने को मिलता है। दरअसल टीजर में अजय देवगन जेल में एक हाथ में गीता तो वहीं टीजर के अंत में एक हाथ में त्रिशूल लिए दिखते है।

टीजर में बोला गया डायलॉग सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते है। भस्म लगाते यह डायलॉग बोला जाता है कि ‘जब वो भस्म लगाता है, जाने कितने को भस्म कर देता है।’ यह डायलॉग टीजर को एक अलग ही रुख की ओर ले जाता है।

 

फिल्म भोला को खुद ही डायरेक्ट किया है अजय देवगन

अजय देवगन ने फिल्म ‘भोला’ को खुद ही डायरेक्ट किया है। इससे पहले अजय ने शिवाय फिल्म को डायरेक्ट किया था जो हिट तो नही हुई थी लेकिन उसमे अजय देवगन को के डायरेक्शन को खूब सराहा गया था।

तब्बू भी फिल्म ‘भोला’ में अजय के साथ नजर आयेंगी। इसके अलावा संजय मिश्रा तथा अपने हास्य अभिनय से मशहूर दीप डोबरियाल भी भोला फिल्म का हिस्सा होंगे।

 

एक और रीमेक

बालीवुड जितनी तेजी से साउथ की फिल्मों का रीमेक बनाती है, उतनी ही स्पीड से वो फिल्म फ्लॉप भी हो जाती है। चाहे वो ऋतिक रोशन की विक्रम वेधा हो या फिर कोई और। इसका कारण है OTT प्लेटफॉर्म, क्योंकि दर्शकों को वास्तविक (Original) फिल्म हिन्दी मे आसानी से मिल जा रहा तो लोग उस मूवी को फिर से देखने में कतराते हैं। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या दर्शक दृश्यम 2 की भाँति इसे (भोला) को भी पसन्द करते है या फिर इसका भी हाल होगा जो विक्रम वेधा फिल्म के साथ हुआ।

 

Background Music है पूरी टीजर की जान

भोला फिल्म की टीजर की एक-एक सीन ने जहां दर्शकों को प्रभावित किया है तो वहीं उससे कहीं ज्यादा रवि वसरूफ का Background Music सूकून देने वाला है। KGF फिल्म में Music देने के बाद रवि वसरूफ छाये हुये हैं।

 

बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर बन रही फिल्म भोला क्या करेगी कमाल या प्रोड्‌यूसर हो जायेंगे बेहाल? ये तो मूवी रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।