मशहूर अभिनेता विक्की कौशल, अभिनेत्री कियारा आडवाणी और भूमि पेडणेकर की आने वाली मूवी ‘ गोविंदा नाम मेरा ‘ का ट्रेलर लोगों में खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर बेहद मजेदार और कॉमेडी से भरपूर है। साथ ही ट्रेलर सस्पेंस से भरा हुआ है और दर्शकों के बीच में सवाल छोड़ गया है कि एक उलझी हुई प्रेम कहानी, नाटकीय जीवन और चरम अराजकता के साथ, क्या गोविंदा (विक्की कौशल) इन सबसे जीत हासिल करने में कामयाब होगा।
इस साल की सबसे बड़ी कॉमेडी थ्रिलर मूवी गोविंदा नाम मेरा का ट्रेलर Disney+ Hotstar ने जारी किया, जिसे वायकॉम18 स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया गया है। इस फिल्म को शंशाक खेतान के द्वारा निर्देशित किया गया है।
ट्रेलर को दर्शकों ने किया खूब पंसद
गोविंदा नाम मेरा फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है और कई लोगों ने गोविंदा मेरा नाम का ट्रेलर देखने के बाद कलाकारों के अभिनय और किरदार की तारीफ भी की है।
स फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद यह पता चलता है कि, यह कहानी पति पत्नी और वो की भांति है। लेकिन इस कहानी में एक ट्विस्ट भी है।
अभिनेता विक्की कौशल पत्नी और वो के बीच फंसे एक पति के रोल में है। जिसकी पत्नी के किरदार में भूमि पेडणेकर है जबकि वो यानी गर्लफ्रेंड के रोल में कियारा आडवाणी नजर आ रही है।
विक्की कौशल गोविंदा के किरदार में है, जो एक स्ट्रगलिंग कोरियोग्राफर है। जिसकी पत्नी उसके साथ अपशब्दों का इस्तेमाल करती और उसे बेकार कह कर लगातार ताना भी मारती है। ऐसे में गोविंदा अपनी पत्नी से तलाक मांगता है तो गौरी (भूमि) उससे 2 करोड़ की मांग करती है। गोविंदा की एक गर्लफ्रेंड है, जिसका नाम सुकू (कियारा) है।
गर्लफ्रेंड और पत्नी के बीच गोविंदा एक मर्डर केस में फंसता है, जिसमे बॉडी नहीं मिली है। हालांकि इसके बाद गोविंदा कैसे इन सब से छुटकारा पाएगा यह फिल्म के रिलीज के बाद ही पता चलेगा।
कब रिलीज होगी ‘गोविंदा नाम मेरा’ मूवी
विक्की कौशल, भूमि पेडणेकर और कियारा आडवाणी द्वारा अभिनीत फिल्म गोविंदा नाम मेरा आगामी 16 दिसंबर को ओटीटी (over the top प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
कटरीना कैफ को भी पसंद आया मूवी का ट्रेलर
गोविंदा नाम मेरा मूवी का ट्रेलर कैटरीना कैफ को भी खूब पसंद आई। कैटरीना ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है और विक्की कौशल, कियारा आडवाणी, भूमि पेडणेकर, करण जौहर और शशांक खेतान को इंस्टा स्टोरी पर टैग करते हुए लिखा कि, “बहुत मजेदार लग रहा है।”