भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार यंग क्रिकेटर शुभमन गिल की क्रिकेट जर्नी जहाँ इस समय आसमान छू रहा है टेस्ट, 0DI के बाद अब टी20 टीम में भी जगह बनाने में सफल हुए हैं तो वही उनकी लव लाइफ के भी खूब चर्चे हो रहे है।
कई वर्षों तक लोगों द्वारा इस बात का कयास लगाया जा रहा था कि शुभमन गिल क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे थे लेकिन अब मिल रही खबरों के अनुसार डेट तो सारा को ही कर रहे है लेकिन सारा तेंदुलकर को नहीं बल्कि सारा अली खाँ को।
अपने करियर के टाप फ्लोर पर है सारा और शुभमन
सारा अली खाँ इस समय यंग और हाट अभिनेत्रियों में से एक है और फिल्म निर्माताओं की पहली पसन्द बनी हुई हैं। केदारनाथ से अपने फिल्मी करियर का सफर शुरू कर चुकी सारा सिम्बा जैसा ब्लॉकब्लास्टर मूवी भी दे चुकी हैं। इसके अतरिक्त अक्षय कुमार के साथ रिलीज हुई उनकी मूवी ‘अतरंगी रे’ को भी लोगों ने खूब पसन्द किया था।। अब सारा शुभमन गिल के प्रेम प्रसंग में चर्चा का विषय बनी है।
शुभमन गिल अंडर-19 World Cop चैम्पियन और मैन ऑफ टूर्नामेंट भी रह चुके हैं। गिल भारतीय टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है, ऑस्ट्रेलिया के गाबा में 91 रनो की पारी खेलकर ऐतिहासिक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वर्तमान में शुभम्न गिल भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज खेल रहे है।
क्रिकेट की दुनिया से पुराना नाता है सारा अली का
सारा अली खां सैफली और उनकी पहली पत्नी अमृता राव की पुत्री है। सैफ के पिता भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी नवाब मंसूर अली खां पटोदी थे। मंसूर अली खाँ ने अभिनेत्री शर्मिला टैगोर से शादी की थी, जिससे उन्हें बेटा सैफ और बेटी सोहा अली खाँ हुई। अब फिर से खबरों की माने तो एक और क्रिकेट और बॉलीवुड का संगम हो सकता है।
शुभमन गिल ने स्वीकार की सारा अली खाँ को डेट करने की बात
शुभमन गिल बीते दिनो एक इन्टरव्यू में ये बात स्वीकार किए हैं कि वे सारा अली खाँ को डेट कर रहे हैं। जब इंटरव्यूर ने उनसे पूछा कि इस समय बालीवुड में सबसे हाट एक्ट्रेस कौन है तो शुभमन ने सारा अली खां का नाम लिया। इसके बाद जब वे पूछती हैं कि क्या वे सारा अली खाँ को डेट कर रहे हैं तो शुभमन ने कहा Maybe। इसके बाद इंटरव्यूर पंजाबी में बोलती है आपको सारा दा सारा सच बोलना होगा तो शुभमन कहते हैं, Maybe or Not maybe।
शुभमन की इन बातों से साफ पता चलता है कि वे उनके और सारा के बीच जरूर कुछ चल रहा है।।