18 नवंबर को रिजील हुई ‘दृश्यम 2’ पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है। पहले ही दिन से दर्शकों द्वारा इस मूवी को खूब पसंद किया जा रहा है।
इस फिल्म की बात करते तो अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘दृश्यम’ जहाँ खत्म होती है, वहीं से ‘दृश्यम 2’ को शुरू किया गया है। अब विजय सालंगोकर (अजय) अपना नया बिजनेस शुरू किया है और अपने परिवार के साथ सादगी से जी रहे हैं। वहीं मीरा देशमुख (तब्बू) अपने पति के साथ आज भी अपने बेटे का इंतजार कर रही है। दृश्यम के First Part को दर्शकों ने भरपूर पसन्द किया था। दृश्यम2 पहले पार्ट से भी बेहतर नजर आ रही है।
2 अक्टूबर की वो कहानी
2 अक्टूबर की वो कहानी, जिसमें विजय सालगोकर अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ बस से पणपी जाते है, सत्संग सुनने और 3 अक्टूबर को वापस आते हैं, ये सीन आज भी लोगों को बखूबी याद है।
इस बार अक्षय खन्ना करेंगे केस सॉल्व
जहां दृश्यम में तब्बू बतौर IG नजर आयी थी तो वहीं इस बार अक्षय खन्ना IG तरुण अहलावत के रूप में अभिनय कर रहे हैं। अपने सेकंड इनिंग में अक्षय ने जबरदस्त रोल किया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या विजय सालगोंकर और उनका परिवार तब्बू और अक्षय की टीम से बचते है या नहीं।
सात साल बाद भी है वहीं जज्बा
अगर आपने पहली दृश्यम देखी होगी तो आपको एक अलग ही जज़्बा सारे किरदारों के मध्य दिखा होगा। अब सात साल बाद भी न किरदार निभाने वाले चेहरे बदले है और ना ही उनके अन्दर का वो खूबसूरती। यही जज़्बा और एक्टिंग दृश्यम 2 को और भी खास बनाती है।
सैम की बॉडी मिल गई
IG मीरा देशमुख (तब्बू) अपने जिस बेटे के लिए पिछले सात साल से परेशान थी, उसका बॉडी पुलिम को मिल गई है । जिससे विजय सालगोंकर और उनके परिवार पर संकट के बादल फिर से मडराने लगे है।
अब देखते है क्या होता है, विजय बचते है या मीरा सजा दिलाने में कामयाब होती है।
पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
8 Nov 2022 को रिलीज हुई ‘दृश्यम 2’ ने अब तक बहुत बेहतरीन कमाई की है। पहला दिन समाप्त होने तक यह फिल्म 14. करोड़ की कमाई कर चुकी है। इसके साथ ही यह इस साल की दूसरी सबसे बड़ी पहले दिन कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
यदि आप भी एक बढ़िया फिल्म का अनुभव चाहते है तो इस फिल्म को देखने के लिए थियेटर जरूर जाएं।