‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ वाह! क्या फिल्म है। यह फिल्म खुद में एक माइंड मसाज है। इस फिल्म में आपके सारे डिक्लेरेशन फेल होने वाले हैं। हर एक सीन पर एक नया सस्पेंस है। वासन बाला बहुत ही बेहतरीन तरीके से इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। जिस फिल्म की दर्शको को काफी समय से इंतजार था, बाला जी ने इस फिल्म के द्वारा उस इंतजार को खत्म किया है। कहानीकार योगेश चंद्र ने इस फिल्म को बहुत ही अच्छे ढंग से लिखा है। कौन मर रहा है, कौन मार रहा है, सबका का जवाब फिल्म के अंतिम में ही देखने को मिलता है।।
हर एक किरदार है असरदार
राजकुमार राव अपने दमदार एक्टिंग से हर नई फिल्मों के बाद लोगों के चहेते बनते जा रहे हैं। इस फिल्म में भी राजकुमार राव ने अपने शानदार एक्टिंग से कुछ अलग ही जानडाल दी है। राज की गर्ल फ्रेंड निक्की के किरदार में आकांक्षा ने भी खूब तालियां बटोरी। फिल्म में सारे किरदार को इस तरह से संजोया गया है की मानो सब कुछ एक असली दुनिया की तरह आपके आंखो के सामने से गुजर रही हो।।
हुमा कुरैशी फिर अपनी अदाओं से गजब का कहर ढा रही है। हुमा ‘मोनिका’ के किरदार में नजर आती है, जिसका किरदार बहुत ही नाटकीय ढंग से फिल्माया गया है। फिल्म के नाम ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ की तरह पूरी फिल्म भी मोनिका के किरदार के इर्द गिर्द घूमती है।।
सस्पेंस ऐसा जिसे सॉल्व करने में दिमाग चकरा जाए
पूरी फिल्म एक अलग ही तरह के सस्पेंस से भरी हुई है। हर एक सीन में नए नए सस्पेंस देखने को मिलते है, जिसे सॉल्व करने में आपका दिमाग घूम जायेगा। राधिका आप्टे, जिसकी आवाज इस फिल्म को और भी खास बनाती है वो भी सस्पेंस के सॉल्व करने में आपका साथ देंगी।।
पुराने गानों को बखूबी किया गया इस्तेमाल
इस फिल्म में 90 के दशक में रिलीज हुई गानों का भरपूर इस्तेमाल किया गया है। इस फिल्म के Background Music सुनने के बाद एक अलग ही अनुभव की प्राप्ति होती है, जैसे मानों हम 90 के दशक में चले गए हो।।