करोड़ों के चक्कर में, हेरा फेरी 3 से अक्षय कुमार हुए रफूचक्कर

Share This Post

साल 2022 अक्षय कुमार के लिए बहुत ही बुरा गुजर रहा है। लगातार पांच फिल्में फ्लॉप देने के बाद, अक्षय कुमार का बुरा समय यहीं नहीं रुक रहा। भूल भुलैया जैसे सुपरहिट फिल्म देने के बाद भी उसके सीक्वल से अक्षय कुमार निकाल दिए गए। यहां तक की हेरा फेरी मूवी में राजू के किरदार के रूप में पूरे दुनिया के लोगों को खूब हंसाया लेकिन हाल ही में खबर आ रही है कि अक्षय कुमार 90 करोड़ इस फिल्म के लिए मांग रहे हैं, जिसकी वजह से मेकर्स ने उन्हें इस फिल्म से बाहर कर दिया है।

कार्तिक आर्यन कर रहे हैं अक्षय कुमार को रिप्लेस

कार्तिक आर्यन एकमात्र अभिनेता जिन्होंने इस साल बॉलीवुड में रिलीज हुई भूल भुलैया 2 के रूप में एक सुपरहिट फिल्म दी है। भूल भुलैया 2 की तरह हेराफेरी जैसे ब्लॉकबस्टर सीरीज से भी अक्षय कुमार को निकालकर कार्तिक आर्यन को ले लिया गया है। कार्तिक के स्टारडम को देखते हुए हर कोई निर्देशक और निर्माता उनके साथ काम करना चाहता है।

जॉन अब्राहम भी थे मेकर्स के पसंद

अक्षय की हेराफेरी से हटने के बाद मेकर्स ने जॉन से भी कांटेक्ट किया था। वह तैयार भी थे लेकिन आखिरकार बात कार्तिक आर्यन के साथ ही बनी।

अक्षय कुमार का रिएक्शन

अक्षय कुमार से बीते दिनों इंटरव्यू में जब पूछा गया कि क्या वह हेरा फेरी 3 में हिस्सा ले रहे हैं तब उन्होंने कहा कि हेरा फेरी उनकी जिंदगी में अहम फिल्मों में से एक है। परंतु उन्हें इस बात का बहुत दुख है कि वह अब इस फिल्म (हेरा फेरी 3) का हिस्सा नहीं है। वो कहते हैं कि हेरा फेरी 3 की स्टोरी और स्क्रीनप्ले उन्हें पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से यह नहीं कर रहे हैं।

आज भी आए दिन मीम्स का हिस्सा रहता है हेरा फेरी का राजू

इंस्टाग्राम, टि्वटर और अन्य प्लेटफार्म पर अक्षय कुमार द्वारा निभाया गया राजू के किरदार का आज भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया जाता है और मीम्स का भी हिस्सा रहता है। अक्षय के द्वारा बोला गया लाइन जैसे 50 रुपया काट ओवरएक्टिंग के, पैसा ही पैसा होगा आदि लाइने कहीं ना कहीं देखने को मिल ही जाते हैं।
लोगों के दिलों पर राज किए थे अक्षय कुमार, क्या कार्तिक आर्यन भी लोगों के दिलों को जीतने में कामयाब होंगे,
क्या है आपका प्रतिक्रिया जरूर बताएं।

Leave a Comment