वरुण धवन और कृति की ‘भेड़िया’ बदलेगी बॉलीवुड का रंग, आयी सामने बड़ी बात

Share This Post

BHEDIYA MOVIE : पिछले दो-तीन वर्षों से जहां बॉलीवुड में रिलीज हुई फिल्में साउथ इंडस्ट्री के सामने फीकी नजर आ रही हैं तो वही फिल्म ‘स्त्री’ जैसी बेहतरीन हॉरर कॉमेडी के जरिए अपना पहचान बनाने वाले डायरेक्टर ‘ अमर कौशिक’ हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की तीसरी किस्त ‘भेड़िया’ लेकर आ रहे हैं। अभी तक इस जॉनर की दो बेहतरीन फिल्में (स्त्री और रूही)आ चुकी हैं, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है।

क्या बनाती है ‘भेड़िया’ को खास –

Maddok फिल्म्स और जियो स्टूडियो के प्रोडक्शन के अंतर्गत बन रही इस फिल्म में प्रोड्यूसर ‘ दिनेश विजान’ एक नया कहानी लेकर आ रहे हैं जिसमें *वरुण धवन और कृति सेनन* की सुपरहिट जोड़ी दिलवाले के बाद एक बार फिर से दिखने वाली है। अरुणाचल प्रदेश के इर्द-गिर्द फिल्माए जा रहे इस फिल्म में 70% से अधिक कलाकार अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले हैं जो कि ‘भेड़िया’ को और खास बनाती है।

दीपक डोबरियाल ,अभिषेक बनर्जी और वरुण धवन की तिकड़ी ट्रेलर में लोगों को हंसाने में काफी सफल हुई है। 60 करोड़ की बजट में बन रही इस फिल्म में VFX पर काफी ध्यान दिया गया जो इसे में चार चांद लगाती है। सचिन जिगर की म्यूजिक इस समय लोगों के बीच में काफी पसंद की जा रही है, चाहे वह ‘जंगल में कांड’ हो या फिर ‘ठुमकेश्वरी ‘ दोनों गाने इस समय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है ।

श्रद्धा कपूर की शानदार एंट्री –

ठुमकेश्वरी में वरुण और कृति के साथ लाल साड़ी में *श्रद्धा कपूर* का छोटा सा कैमियो काफी आकर्षक और उत्सुकता भरी है। श्रद्धा के प्रशंसकों के मध्य इस बात की चर्चा तेज है कि, क्या श्रद्धा का भी इस फिल्म में रोल रखा गया है? वह भी वरुण धवन के साथ लटके-झटके लगाती नजर आएंगी।

कब रिलीज होगी ‘भेड़िया’ मूवी –

भेड़िया मूवी का ट्रेलर फैंस काफी खुश हुए है और मूवी देखने के लिए काफी उत्सुक भी है।। जहां एक ओर मूवी के ट्रेलर में वरुण धवन किरदार रोंगटे खड़ा करता है, तो वही दूसरी तरफ कॉमेडी सीन फिल्म को लाइट टच देता है।। फिल्म ‘भेड़िया’ आगामी 25 नवंबर को रिलीज होगी

Leave a Comment