UPSC Prelims Exam 2023 : लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जा रही सिविल सेवा परीक्षा 2023 के अंतर्गत प्रीलिम्स की परीक्षा के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। बता दें कि परीक्षा का आयोजन कल किया जा रहा है। जिसके लिए अभ्यर्थियों ने भी पूरी तैयारी कर ली है। वहीं जिन अभ्यर्थियों का परीक्षा सेंटर दूर है, वो भी परीक्षा सेंटर पर पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। परंतु इसी बीच आयोग ने बड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी है। जहां आयोग ने बताया कि इस वर्ष आयोग कई अभ्यर्थियों को परीक्षा नहीं देने देगा। आइए जानते हैं किन अभ्यर्थियों को आयोग परीक्षा देने से रोकेगा और क्या है उसका कारण…
ये अभ्यर्थी नहीं दे पाएंगे परीक्षा (These candidates will not be able to give the exam) –
सिविल सेवा परीक्षा 2023 के अंतर्गत आयोजित की जा रही प्रीलिम्स की परीक्षा के लिए आयोग ने कई अभ्यर्थियों को परीक्षा देने से रोकने का फैसला किया है। बता दें कि आयोग का कहना है कि परीक्षा सेंटरों को निर्देश दिए गए हैं कि जो अभ्यर्थी परीक्षा सेंटर पर बिना एडमिट कार्ड के पहुंचेंगे, उनको परीक्षा नहीं देने दिया जाए। वहीं यह भी निर्देश दिए हैं कि परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाए। इतना ही नहीं जिन अभ्यर्थियों की एडमिट कार्ड पर डिटेल्स सही नहीं पाई जाती हैं, वे अभ्यर्थी भी परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे।
कल दो पालियों में होगा परीक्षा का आयोजन (Tomorrow the exam will be conducted in two shifts) –
लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2023 के अंतर्गत आयोजित की जा रही प्रीलिम्स की परीक्षा का आयोजन कल यानी की 28 मई को किया जा रहा है। बता दें कि आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन कुल 2 पालियों में किया जायेगा। जिसमें से पहली पाली का आयोजन सुबह 9:30 बजे से किया जाएगा। वहीं दूसरी पाली का आयोजन आयोग द्वारा दोपहर 2:30 बजे से किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी करते हुए आयोग ने निर्देश दिए हैं, कि अभ्यर्थी परीक्षा सेंटर पर निर्धारित समय से पहले पहुंचें, अन्यथा उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा से पहले बदला मेट्रो का समय (metro time changed before exam) –
आयोग द्वारा आयोजित की जा रही प्रीलिम्स की परीक्षा से पहले मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है। नोएडा मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (एनएमआरसी) की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने बताया कि प्रीलिम्स की परीक्षा को देखते हुए अभ्यर्थियों के लिए नोएडा की सभी मेट्रो का संचालन अब सुबह 8 बजे की जगह सुबह 6 बजे से किया जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि 15 मिनट के अंतराल में मेट्रो चलेगी।