नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट 2023 (CUET UG 2023) के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि इस बार आवेदकों के लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटी सिलेक्शन के लिए ज्यादा विकल्प मिलेंगे। वहीं आवेदकों ने भी इस बार रिकॉर्ड तोड आवेदन किए हैं। अगर आपने भी CUET 2023 के लिए आवेदन किया है, तो आपके लिए बड़ी खबर है। आइए जानते हैं कि आखिर इस बार कितने विश्वविद्यालयों ने किया CUET 2023 को शामिल और कितने बढ़ जायेंगे आवेदकों के लिए ऑप्शन….
इस बार इतने विश्वविद्यालय हुए सीयूईटी में शामिल (This time so many universities are included in CUET)
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट 2023 (CUET UG 2023) के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए अब कॉलेज और यूनिवर्सिटी में प्रवेश के विकल्पों की संख्या और बढ़ गई है। बता दें CUET UG के लिए अब तक करीब 206 विश्वविद्यालय सम्मिलित हुए हैं। बता दें कि इन 206 विश्वविद्यालयों में करीब 44 केंद्रीय और लगभग 33 राज्य विश्वविद्यालय भी शामिल हैं। ज्ञात हो कि बीते वर्ष CUET UG 2022 के लिए 90 विश्वविद्यालय ही इसमें सम्मिलित हुए थे।
इतने लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन (So many lakh candidates applied)
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट 2023 (CUET UG 2023) के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की रिकॉर्ड संख्या बढ़ी है। बता दें कि अब तक करीब 14.9 लाख आवेदकों ने CUET 2023 के लिए आवेदन किया है। वहीं इस बार यह संख्या और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है। बता दें कि बीते वर्ष कई लाख अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे। ऐसे अभ्यर्थी भी अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन पूर्ण कर लें।
अब इस तिथि तक करें आवेदन (Apply now by this date)
अगर आप नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट 2023 (CUET UG 2023) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। दरअसल सीयूईटी 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 मार्च कर दी गई है। आपको बता दें कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट 2023 (CUET UG 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी 2023 से शुरू की गई थी। वहीं इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2023 निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 30 मार्च 2023 कर दिया गया है।
21 मई से आयोजित होंगी परीक्षाएं (Exams will be held from May 21)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट 2023 (CUET UG 2023) के लिए परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। इस बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट 2023 (CUET UG 2023 का आयोजन मई माह में किया जाएगा। वहीं सिटी स्लिप अप्रैल माह में ही जारी कर दी जाएगी। एनटीए (नेशनल टेस्ट एजेंसी) द्वारा जारी एकेडमिक कैलेंडर 2023-24 के मुताबिक, सीयूईटी यूजी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, यूजी) 2023 परीक्षा का आयोजन दिनांक 21 मई 2023 से 31 मई 2023 के मध्य किया जायेगा। वहीं इससे पहले 30 अप्रैल को सिटी स्लिप जारी की जाएगी। बता दें कि इस बार प्रवेश प्रक्रिया समय पूर्वक करने के लिए परीक्षा तिथियां पहले ही घोषित कर दी गई हैं।