CUET PG REGISTRATION 2023 : सीयूईटी यूजी के बाद अब पीजी के लिए आवेदन तिथि का ऐलान! इस तिथि से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

Share This Post

अगर आप ग्रेजुएट हैं या अभी ग्रेजुएशन में हैं और पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण और आवश्यक है। दरअसल NTA द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट 2023 (CUET UG 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, परंतु अभी तक CUET PG 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत नहीं की गई है। वहीं अभी CUET PG 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया से संबंधित बड़ी अपडेट सामने आ रही है, तो आइए जानते हैं क्या है CUET PG 2023 से सम्बन्धित बड़ी अपडेट और कब से शुरू होगी इसके लिए आवेदन प्रक्रिया…………….

इस तिथि से होगी परीक्षा की शुरुआत (Exam will start from this date)

एनटीए (National Testing Agency) द्वारा जारी सीयूईटी पीजी परीक्षा 2023 की तिथियों के अनुसार CUET PG (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन) 2023 की परीक्षा का आयोजन 1 जून से किया जाएगा। परीक्षा 1 जून से शुरू होकर 10 जून तक चलेगी। आपको बता दें कि यह जानकारी यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने दी है। यूजीसी चेयरमैन के अनुसार प्रवेश परीक्षा जल्दी इसलिए शुरू की जायेगी, क्योंकि कोरोना के कारण पूरी शिक्षा व्यवस्था अव्यवस्थित हो गई है। अतः इसमें सुधार के लिए जल्दी प्रवेश प्रक्रिया आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है।

इस दिन से होगी आवेदन प्रक्रिया शुरू (Application process will start from this day)

यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने सीयूईटी पीजी परीक्षा 2023 की तिथियों की जानकारी दी। साथ ही आपको बता दें कि CUET PG (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन) 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रवेश परीक्षा से 2 महीने पहले शुरू की जायेगी। जानकारी के अनुसार सीयूईटी पीजी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च के मध्य यानी की 12 से 17 मार्च के बीच में शुरू की जा सकती है। हालांकि अभी तक आवेदन प्रक्रिया शुरू होने को लेकर किसी भी प्रकार की अधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।

विश्वविद्यालयों से यूजीसी चेयरमैन ने की अपील (UGC chairman appeals to universities)

CUET PG (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन) 2023 के लिए सूचना जारी करते हुए यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों से एक अपील की। इस अपील के माध्यम से उन्होंने कहा कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय इस बार से पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए CUET PG 2023 में शामिल हों। दरअसल यूजीसी चेयरमैन का कहना है कि अगर सभी विश्वविद्यालयों द्वारा CUET के माध्यम से प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाएगी, तो यह विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें – 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।