CUET UG 2023 : यूजीसी ने किया बड़ा ऐलान, अब ये छात्र भी हो सकेंगे सीयूईटी यूजी 2023 में शामिल

Share This Post

अगर आप नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट 2023 (CUET UG 2023) के लिए यूजीसी ने विस्तार दिया है। अभी हाल ही में यूजीसी ने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित एचईआई, स्टेट यूनिवर्सिटीज, डीम्ड यूनिवर्सिटीज, निजी विश्वविद्यालयों से यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए CUET के माध्यम से प्रवेश कराने का आग्रह किया था। वहीं अब यूजीसी ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए इसका विस्तार किया है, तो आइए जानते हैं क्या है यूजीसी का नया और बड़ा ऐलान…………

अब ये विद्यार्थी भी कर सकेंगे आवेदन (Now these students will also be able to apply)

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट 2023 (CUET UG 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद यूजीसी ने बड़ा फैसला लेते हुए विदेशी, एनआरआई और ओसीआई के लिए भी CUET UG के लिए आवेदन की अनुमति दे दी है। ये अभ्यर्थी सबसे पहले जिस यूनिवर्सिटी में एडमिशन चाहिए वहां की कोटा, कैटेगरी, छूट, रिजर्वेशन जैसी सभी जानकारियां अधिकारिक वेबसाइट से चेक कर लें। हालांकि ऐसा यूजीसी ने इसलिए कहा है, क्योंकि सभी यूनिवर्सिटीज का एडमिशन स्केल अलग अलग होता है। इन सभी अभ्यर्थियों के लिए एंट्रेस टेस्ट हेतु 24 विदेशी सेंटर भी बनाए जायेंगे।

ये है आवेदन की अंतिम तिथि (This is the last date of application)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट 2023 (CUET UG 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी 2023 की रात्रि से शुरू कर दी गई है। वहीं कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट 2023 (CUET UG 2023) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2023 है। इसलिए अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले ही सीयूईटी यूजी 2023 के लिए आवेदन कर लें।

अभ्यर्थी यहां से भरें फॉर्म (Candidates can fill the form from here)

एनटीए (नेशनल टेस्ट एजेंसी) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट 2023 (CUET UG 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके बाद अब अभ्यर्थी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट 2023 (CUET UG 2023) के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट (CUET UG) की अधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा, इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियां व दस्तावेज बिल्कुल सही सही भरकर अभ्यर्थी अपना आवेदन पूर्ण कर सकते हैं।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें – 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।