NEET PG EXAM 2023 : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, क्या बदल जायेगी नीट पीजी की परीक्षा तिथि ?

Share This Post

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा आयोजित की जा रही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट – पोस्ट-ग्रेजुएट (NEET PG) 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा टलने को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल अभ्यर्थी लगातार NEET PG परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, वहीं इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गई है। तो आइए जानते हैं क्या है सुप्रीम कोर्ट का फैसला और क्या होगी परीक्षा स्थगित?

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी अभ्यर्थियों की आस (The hope of the candidates rests on the decision of the Supreme Court)

अगर आप neet-pg परीक्षा स्थगित होने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई नहीं की और सुनवाई के लिए अगली तिथि जारी कर दी है बता दें कि नीत पीजी परीक्षा स्थगित करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सोमवार को सुनवाई की जाएगी। परीक्षा स्थगित होगी या नहीं यह सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर निर्भर करेगा। अगर परीक्षा स्थगित हो गई तो अभ्यर्थियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी होगी, क्योंकि उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।

ये है परीक्षा स्थगित कराने की मुख्य वजह (This is the main reason for postponing the exam)

इस समय इस परीक्षा से जुड़ा हुआ संबंधित हर संगठन द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट – पोस्ट-ग्रेजुएट (NEET PG) 2023 को स्थगित कराने की मांग की जा रही है। दरअसल परीक्षा स्थगित कराने की मुख्य वजह है कि काउंसलिंग में वही अभ्यर्थी शामिल होंगे जो एक साल की इंटर्नशिप पूरी कर चुके होंगे। हालांकि इसको लेकर केंद्र सरकार ने अनिवार्य मेडिकल इंटर्नशिप पूरा करने की कट-ऑफ की तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दी है। परंतु इस दौरान अभ्यर्थी इंटर्नशिप पूरी करें या परीक्षा की तैयारी।

इस तिथि से शुरू होगी परीक्षा (Exam will start from this date)

आपने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा आयोजित की जा रही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट – पोस्ट-ग्रेजुएट (NEET PG) 2023 के लिए आवेदन किया है, तो आपको पता होगा कि नीट पीजी 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2023 से शुरू हो रहा है। हालांकि अभी सुप्रीम कोर्ट याचिका पर सुनवाई करेगा, अगर परीक्षा तिथि नहीं बदली गई, तो परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से हो शुरू हो जायेगा। ऐसे में सभी अभ्यर्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारियों को और तेज कर देना चाहिए।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें – 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।