UGC Guidelines : यूजीसी ने नई गाइडलाइंस की जारी, अब से बदल जायेंगे एडमिशन के ये नियम 

Share This Post

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 (CUET 2023) के तहत अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज (UG Courses) में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) ने अब नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इन जारी नई गाइडलाइंस के अंतर्गत अब सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ साथ अन्य विश्वविद्यालयों को भी सीयूईटी के तहत एडमिशन कराने का आग्रह किया गया है। आइए जानते हैं यूजीसी ने अपनी जारी गाइडलाइंस में किन शैक्षणिक संस्थानों अथवा यूनिवर्सिटीज को CUET में शामिल होने की अपील की है। इसके साथ ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 (CUET 2023) के लिए क्या होगी अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता और आवेदन शुल्क..…….

इन विश्वविद्यालयों के लिए गाइडलाइन की जारी (Issue of guidelines for these universities)

यूजीसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 (CUET 2023) के तहत अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज (UG Courses) में प्रवेश के लिए नई गाइडलाइन जारी की हैं। बता दें कि यूजीसी ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित एचईआई, स्टेट यूनिवर्सिटीज, डीम्ड यूनिवर्सिटीज, निजी विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए नोटिस जारी करते हुए आग्रह किया है कि सभी यूनिवर्सिटीज अपने ग्रेजुएशन कोर्स के लिए एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 (CUET 2023) के तहत कराएं।

इस तिथि तक करें आवेदन (Apply by this date)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट 2023 (CUET UG 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी 2023 की रात्रि से शुरू कर दी गई है। वहीं कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट 2023 (CUET UG 2023) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2023 है। इसलिए अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले ही सीयूईटी यूजी 2023 के लिए आवेदन कर लें।

ये है आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा (This is the educational qualification and age limit for application)

अगर आप नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट 2023 (CUET UG 2023) के लिए आवेदन चाहते हैं, तो आपको बता दें कि इसमें वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जो किसी भी बोर्ड से कक्षा बारहवीं पास कर चुके हैं या कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत है। वहीं इसमें अभ्यर्थियों के लिए किसी भी प्रकार की उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

ये है आवेदन शुल्क (Here is the application fee)

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट 2023 (CUET UG 2023) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क अलग अलग विषय के अनुसार अलग अलग निर्धारित किया गया है। बता दें कि सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए CUET में तीन सब्जेक्ट का चयन करने के लिए 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा और वहीं सात विषय तक के चयन के लिए 1500 रुपये साथ ही 10 विषय तक के लिए चयन के लिए अभ्यर्थियों को 1750 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी। बता दें कि आवेदन शुल्क अलग अलग वर्ग के अनुसार अलग अलग निर्धारित किया गया है।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें – 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।