UP BOARD EXAM : परीक्षा छोड़ने पर भी नहीं खराब होगी साल, जानिए क्या कहते हैं नियम 

Share This Post

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो गई हैं। इस दौरान बोर्ड परीक्षाओं में काफी सख्ती बरती जा रही है, हालांकि इसके बावजूद भी नकल के मामले सामने आए हैं। परंतु इस बार बोर्ड परीक्षाओं में लाखों विद्यार्थी अनुपस्थित रहे हैं। यूपी बोर्ड हाईस्कूल के अकेले गणित के पेपर में ही 1.68 लाख विद्यार्थी अनुपस्थित रहे थे। वहीं अनुपस्थित हुए छात्र क्या दोबारा परीक्षा दे पाएंगे या उनका यह साल पूरी तरह बर्बाद हो जायेगा ? आज इस आर्टिकल में हम आपके इन सभी प्रश्नों का उत्तर देंगे। तो आइए जानते हैं इस विषय को लेकर विस्तृत जानकारी……..

लगभग 6.5 लाख विद्यार्थियों ने छोड़ी परीक्षा (About 6.5 lakh students left the exam)

यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार लाखों विद्यार्थी अनुपस्थित रहे हैं। धीरे धीरे यह आंकड़ा और भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या 6 लाख को भी पार कर चुकी हैं। ताजा जानकारी के अनुसार इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्षा दसवीं और बारहवीं के कुल 6.5 लाख से ज्यादा विद्यार्थी अनुपस्थित रहे हैं। हालांकि इतने विद्यार्थियों ने आखिर परीक्षा क्यों छोड़ी है, इसको लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।

क्या बर्बाद हो जायेगा पूरा साल (Will the whole year be wasted)

इस वर्ष लाखों विद्यार्थियों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी है। हालांकि परीक्षा छोड़ने के बाद आखिर उन विद्यार्थियों का क्या होगा, क्या उनकी पूरी साल बर्बाद हो जायेगी या फिर उन्हें एक और मौका दिया जाएगा। इसको लेकर जब सेकंडरी एजुकेशन यूपी के एडिशनल डायरेक्टर विष्णुकांत पांडेय से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि जिन छात्रों ने जिस विषय की परीक्षा नहीं दी है, उन्हें अगले साल उस विषय की परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

देखिए क्या कहते हैं नियम (see what the rules say)

बोर्ड परीक्षा छोड़ने वाले विद्यार्थियों के लिए साल बर्बाद हो जायेगा। बता दें कि जो भी विद्यार्थी किसी विषय परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए हैं, उन्हें परीक्षा का दूसरा मौका तो दिया जायेगा। परंतु यूपी बोर्ड के नियमानुसार ऐसे विद्यार्थियों को अगले साल वह परीक्षा देने का अवसर दिया जायेगा। यानी की अगर किसी विद्यार्थी ने इस बार यूपी बोर्ड की गणित की परीक्षा नहीं दी है, तो वह विद्यार्थी अगले वर्ष केवल उस विषय की परीक्षा दे सकता है। ऐसे में उस विद्यार्थी के बाकी पहले दिए विषयों के पेपर के नंबर और अगले वर्ष जिस भी विषय की परीक्षा देगा, सारी विषयों के नंबर जुड़कर हो रिजल्ट तैयार होगा। यानी की विद्यार्थियों को फिर रिजल्ट के लिए एक साल का इंतजार करना पड़ेगा।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें – 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।