UP BOARD EXAM 2023 : अब तक 6 लाख विद्यार्थियों ने छोड़ी बोर्ड परीक्षा, गणित परीक्षा में रिकॉर्ड छात्र हुए अनुपस्थित

Share This Post

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 (UP BOARD EXAM 2023) का आयोजन हो रहा है। लेकिन इस दौरान कई विद्यार्थियों के बोर्ड परीक्षा छोड़ने की खबरें भी सामने आ रही हैं। बता दें कि लाखों विद्यार्थी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं छोड़ रहे हैं, हालांकि इसका कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि विद्यार्थी परीक्षा क्यों छोड़ रहे हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि बोर्ड द्वारा परीक्षा पर नकेल कसने के कारण कई विद्यार्थी परीक्षा से दूर हो गए हैं। आइए जानते हैं अब तक कितने विद्यार्थियों ने छोड़ दी यूपी बोर्ड की परीक्षा और गणित के पेपर में कितने विद्यार्थी रहे अनुपस्थित………

अब तक 6 लाख विद्यार्थियों ने छोड़ी यूपी बोर्ड परीक्षा (Till now 6 lakh students left the UP board exam)

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 (UP BOARD EXAM 2023) में विद्यार्थियों की भारी अनुपस्थिति दर्ज की गई है। सूत्रों की मानें तो अब तक यूपी बोर्ड के करीब 6 लाख विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा से दूरी बना चुके हैं। बता दें कि यूपी बोर्ड की पहले दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की हिंदी की परीक्षा से ही करीब 4 लाख से ज्यादा विद्यार्थी अनुपस्थित थे। वहीं अभी तक परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी का भी कोई मामला सामने नहीं आया है।

गणित की परीक्षा में इतने लाख छात्र रहे अनुपस्थित (Lakhs of students remained absent in maths exam)

यूपी बोर्ड परीक्षा की बात करें तो इस वर्ष भी परीक्षा छोड़ने वालों का आंकड़ा लागतार बढ़ता जा रहा है। यूपी बोर्ड की कक्षा दसवीं की गणित की और बारहवीं की व्यावसायिक वर्ग की परीक्षा में लाखों विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। कक्षा दसवीं की गणित की परीक्षा में 1.5 लाख से भी ज्यादा विद्यार्थी अनुपस्थित थे। बता दें कि यूपी बोर्ड की कक्षा दसवीं की गणित की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 22,12,692 थी, जिसमें से 1,68,155 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं इंटरमीडिएट की व्यावसायिक वर्ग की परीक्षा में 40,003 में से 2033 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

यूपी बोर्ड परीक्षाओं का यह है टाइम टेबल (This is the time table of UP board exams)

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 (UP BOARD EXAM 2023) की जारी तिथियों के अनुसार ही परीक्षा का आयोजन हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 से शुरू हो गई हैं, जो कि 3 मार्च 2023 तक चलेंगी। यानी की 14 दिनों के भीतर यूपी बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। जिसमें 10वीं की परीक्षाएं 3 मार्च को, तो वहीं बारहवीं की परीक्षाएं 4 मार्च 2023 को खत्म होंगी।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें – 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।