CUET 2023 : जामिया और एएमयू को दांव पड़ा उल्टा, यूजीसी ने आदेश जारी कर कही ये बड़ी बात

Share This Post

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 (CUET 2023) को लेकर अब यूजीसी और यूनिवर्सिटी आमने सामने आ गई हैं। बता दें कि हाल ही में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को एक लेटर जारी किया है। जिसके बाद यूजीसी के लेटर को लेकर सभी जगह चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि यूजीसी ने ये लेटर अचानक नहीं भेजा है बल्कि इसके पीछे का कारण है। आइए जानते हैं कि आखिर यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को क्यों भेजा लेटर…….

जामिया और एएमयू ने सीयूईटी से किया था खुद को बाहर (Jamia and AMU pulled themselves out of CUET)

जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 (CUET 2023) के लिए मना कर दिया था। दरअसल जामिया मिल्लिया इस्लामिया का कहना था कि वे सभी यूजी और पीजी कोर्सेज के लिए सीयूईटी का आयोजन नहीं करेगी, बल्कि जो सिलेक्टेड कोर्स हैं, उन्हीं के लिए सीयूईटी को मान्यता दी जायेगी। वहीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का कहना था कि उन्हें सीयूईटी से विशेष तौर पर प्रवेश परीक्षा को लेकर कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं, इसलिए वे केवल कुछ चयनित कोर्सेज के लिए ही सीयूईटी को मान्यता देंगे। बाकी के कोर्सेज के लिए वह खुद का एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करेंगे।

यूजीसी ने भेजा दोनों विश्वविद्यालयों को लेटर (UGC sent letter to both the universities) 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 (CUET 2023) को लेकर जामिया और एएमयू को यूजीसी ने लेटर भेजा है। जिसमें यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) ने दोनों विश्वविद्यालयों को कहा है कि न सिर्फ उन्हें बल्कि सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज को यूजी एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) कराना ही होगा। यानी की अब ये कोई चयन का ऑप्शन नहीं है, बल्कि सीयूईटी को अब अनिवार्य किया जा रहा है।

बीते वर्ष 14 लाख छात्रों ने किया था आवेदन (Last year 14 lakh students had applied)

CUET के लिए आवेदन की बात करें तो बीते वर्ष करीब 14 लाख विद्यार्थियों ने इसमें रजिस्ट्रेशन किया था। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 (CUET 2022) के माध्यम से विद्यार्थियों को देश की 44 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और 86 विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्राप्त हुआ था। वहीं इस वर्ष यह आंकड़ा और अधिक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल सभी को सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के लिए आदेश जारी कर उन्हें सीयूईटी के माध्यम से एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने को कहा है।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें – 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।