अगर आप भी अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं, परंतु गैप ईयर के चलते ग्रेजुएशन नहीं कर पा रहे हैं, तो अब ऐसे विद्यार्थियों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय मददगार बनकर सामने आया है। आपको बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ऐसे विद्यार्थियों को दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश दे रहा है, जिनका गैप ईयर हो गया है। इसके लिए दिल्ली विश्वविद्यालय ने गाइडलाइन भी जारी कर दी हैं। गैप ईयर के विद्यार्थियों को एडमिशन का लिए पूरी प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। तो आइए जानते हैं कैसे मिलेगा गैप ईयर वाले विद्यार्थियों को दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन………………….
गैप ईयर वाले विद्यार्थियों को सीयूईटी में होना होगा शामिल (Students with gap year will have to appear in CUET)
गैप ईयर वाले विद्यार्थियों को दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए CUET में शामिल होना होगा। बिना सीयूईटी में शामिल हुए विद्यार्थी दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं ले सकेंगे। एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन हनीत गांधी ने बताया कि गैप ईयर के विद्यार्थियों सीयूईटी 2023 में शामिल होना होगा। इतना ही नहीं उन्होंने आगे बताया कि गैप ईयर के छात्र सीयूईटी 2023 के स्कोर कार्ड के जरिए ही विश्वविद्यालय में एडमिशन प्राप्त कर सकेंगे।
स्पोर्ट्स कैटेगरी वाले विद्यार्थियों को भी सीयूईटी में होना होगा शामिल (Students of sports category will also have to appear in CUET)
दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन हनीत गांधी ने समाचार एजेंसी से आगे बात करते हुए कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में सभी कोर्सेज के एडमिशन सीयूईटी 2023 के आधार पर होंगे। CUET स्कोर कार्ड में प्राप्त अंकों के आधार पर ही वे विद्यार्थी दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स, ईसीए जैसी सुपरन्यूमेरी सीटों पर भी प्रवेश पाने के लिए विद्यार्थियों को सीयूईटी परीक्षा में शामिल होना होगा। बिना CUET में शामिल हुए विद्यार्थी दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश प्राप्त नहीं कर सकेंगे।
विश्वविद्यालय ने लॉन्च की एडमिशन के लिए वेबसाइट (University launched website for admission)
दिल्ली विश्वविद्यालय ने एडमिशन के लिए अपनी अधिकारिक वेबसाइट लॉन्च कर दी है। जहां विद्यार्थी दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए अधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर विजिट करें। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में बीते वर्ष CUET के माध्यम से करीब 6 लाख 40 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था। इस वर्ष भी दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने वालों की लंबी लाइन लगी हुई है।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें –
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।