Education : दिल्ली विश्वविद्यालय दे रहा पूर्व छात्रों को ग्रेजुएशन पूरी करने का मौका, देखिए पूरी अपडेट

Share This Post

दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई शुरू करके बीच में ही छोड़ने वाले छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय अब बड़ा मौका प्रदान कर रहा है। आपको बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र जिन्होंने अपनी पढ़ाई किन्ही कारणों से बीच में ही छोड़ दी थी वे छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय से दोबारा अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के इस ऐलान के बाद विश्वविद्यालय के वे पूर्व छात्र काफी खुश नजर आ रहे हैं, जिनकी किन्हीं कारणों से पढ़ाई बीच में ही छूट गई थी। तो आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर, किस प्रकार विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र कर सकेंगे अपनी पढ़ाई अब भी पूरी…………….

इन छात्रों को डीयू दे रहा मौका (DU is giving chance to these students)

दिल्ली विश्वविद्यालय जिन पूर्व छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने का मौका दे रहा है, वे ​साल 2015-16 से पहले के छात्र होने चाहिए। यानी कि 2015-16 से पहले के अंतिम वर्ष के छात्रों को ​ही दिल्ली विश्वविद्यालय अपनी पढ़ाई पूरी करने का मौका दे रहा है। जिसमें ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज के छात्र शामिल हो सकेंगे। हालांकि विश्वविद्यालय काफी पुराने छात्रों को पढ़ाई पूरी करने का मौका दे रहा है, जिसमें 1973-75 के बैच से लेकर के 2015 तक के बैच के विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे।

पिछले वर्ष इतने छात्रों ने किया था आवेदन (Last year so many students applied)

दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा पिछले वर्ष भी 1973-75 से लेकर के 2015 तक के बैच के पूर्व छात्रों से अपनी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी करने के लिए आवेदन मांगे थे। बता दें कि पिछले वर्ष करीब 11 हजार से अधिक छात्रों ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के लिए विश्वविद्यालय में आवेदन किया था। बीते वर्ष आवेदन करने वाले छात्रों के लिए परीक्षा का आयोजन अक्टूबर-नवंबर माह में किया गया था।

छात्र यहां से करें आवेदन (students apply from here)

अगर आपने भी दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी, तो अब चिंता न करते हुए विश्वविद्यालय में पढ़ाई पूरी करने के लिए आवेदन कर दीजिए। बता दें कि इसके लिए आवेदन की शुरुआत हो चुकी है। अभ्यर्थी 27 फरवरी से पहले विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट http://durslt.du.ac.in पर जाकर अपना आवेदन पूरा कर लें, अन्यथा उनका ये मौका भी छूट सकता है।

फॉर्म के साथ देनी होगी आवेदन फीस (Application fee has to be paid along with the form)

अगर आप दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपको इसके लिए 1973-75 के बैच से लेकर के 2015 तक के बैच का छात्र होना चाहिए। वहीं आवेदन फॉर्म के साथ 3000 रूपये का आवेदन शुल्क भी देना होगा। इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के फॉर्म का वेरिफिकेशन होने के बाद उनके लिए प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें – 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।