JEE Main Season 2 : अगर कर रहे हैं जेईई मेन सेशन 2 के लिए आवेदन, तो NTA की चेतावनी से रहें सावधान

Share This Post

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली जेईई मेन 2023 (JEE Main 2023) दूसरे सेशन की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का इंतजार अब खत्म हो गया है। बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीजन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बीच ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अभ्यर्थियों को बड़ी चेतावनी दी है। वहीं चेतावनी जारी होने के बाद अभ्यर्थी जारी गाइडलाइंस का भी विशेष ध्यान रखेंगे। तो आइए जानते क्या है महत्वपूर्ण गाइडलाइज……..

एनटीए ने जारी की कड़ी हेडलाइन (Strong headline by NTA)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली जेईई मेन 2023 (JEE Main 2023) दूसरे सेशन की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद ही गाइडलाइन जारी की गई हैं। जारी गाइडलाइन के मुताबिक अगर अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करते समय एक से ज्यादा बार रजिस्टर नहीं करना चाहिए। अन्यथा NTA द्वारा ऐसे अनैतिक व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है। अतः सभी छात्र जेईई मेन के लिए केवल एक ही बार आवेदन करके उसे बाद में रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते हैं।

इस तिथि से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया (Application process start from this date)

जेईई मेन 2023 (JEE Main 2023) दूसरे सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी 2023 से शुरू होनी थी, जो कि नहीं हो सकती। अतः अब आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी से शुरू हो गई है। वहीं इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि की घोषणा भी कर दी गई है। जारी सूचना के अनुसार जेईई मेन 2023 (JEE Main 2023) दूसरे सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 मार्च 2023 है। इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे।

अभ्यर्थी यहां से करें रजिस्ट्रेशन (Candidates Register From Here)

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 के सेशन 2 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद विद्यार्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। अधिकारिक वेबसाइट के जाने के बाद अभ्यर्थियों को सेशन 2 के रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक करके मांगी गई सभी जानकारियां बिल्कुल सही सही भरकर सबमिट करनी होंगी। इसके बाद अभ्यर्थियों का आवेदन पूर्ण हो जायेगा।

इन तिथियों में होगा परीक्षा का आयोजन (Exam will be conducted on these dates)

अगर आपने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली JEE Main 2023 सीजन 2 की परीक्षा के लिए आवेदन करना है, तो आपके लिए परीक्षा की तिथियों का ऐलान हो गया है। JEE Main 2023 सीजन 2 की परीक्षा तारीखें का ऐलान पहले ही कर दिया है। आपको बता दें कि JEE Main 2023 दूसरे सेशन की परीक्षा 6 अप्रैल 2023 से 12 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षा निम्न तिथियों में होगी –

6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 ।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें –

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।