UGC NET 2023 : एक हफ्ते बाद आयोजित होगी परीक्षा, एडमिट कार्ड और परीक्षा पैटर्न को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट

Share This Post

यूजीसी नेट 2023 (UGC NET 2023) के लिए अब समय बेहद कम बचा है। वहीं अभी अभ्यर्थी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अब अभ्यर्थी का इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) अब जल्द ही यूजीसी नेट 2023 (UGC NET 2023) के लिए एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि कब जारी होगा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और क्या है परीक्षा का पूरा पैटर्न………….

अभ्यर्थी यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (Candidates Download Admit Card From Here) 

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जा रही यूजीसी नेट 2023 (UGC NET 2023) के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। बता दें कि यूजीसी नेट 2023 (UGC NET 2023) के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी यूजीसी नेट (UGC NET) की अधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं। अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अभ्यर्थी मांगी गई सभी जानकारियां सबमिट करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

21 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा (Exam will start from 21 February)

यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करते हुए यूजीसी नेट 2023 (UGC NET 2023) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देने के साथ साथ परीक्षा की तिथियां भी साझा की थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार यूजीसी नेट 2023 (UGC NET 2023) की परीक्षा 21 फरवरी 2023 से शुरू होकर 10 मार्च 2023 तक चलेगी। आपको बता दें कि यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में 2 पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली का आयोजन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगा। वहीं दूसरी पाली का आयोजन दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक होगा।

इस प्रकार होगा पेपर का पैटर्न (The paper pattern will be like this)

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जा रही यूजीसी नेट 2023 (UGC NET 2023) के लिए पेपर का पैटर्न पहले ही जारी कर दिया गया है। जारी पैटर्न के अनुसार पेपर में कुल 300 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। यानी की प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। बता दें कि यह प्रश्न एप्टीट्यूड, रिसर्च एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग, कम्युनिकेशन और डाटा इंटरप्रिटेशन आदि संबंधित विषयों से पूछे जायेंगे। वहीं पेपर की समय अवधि 180 मिनट अर्थात् 3 घंटे होगी।

कुल प्रश्न – 150

कुल अंक – 300 (प्रत्येक प्रश्न 2 अंक)

कुल समय – 3 घंटे (180 मिनट)

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें –

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।