अगर आपके GATE के लिए आवेदन किया है और आप अच्छा स्कोर प्राप्त करते हैं, तो आपके लिए बेहतरीन मौका होगा। बता दें कि GATE में अच्छा स्कोर प्राप्त करके आप देश के बेहतरीन IIT कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सजते हैं। इतना ही नहीं इसके साथ ही अच्छा स्कोर करने वाले विद्यार्थियों को विदेश में भी पढ़ाई करने का बेहतरीन मौका मिलेगा। तो आइए जानते हैं GATE में अच्छा स्कोर करके किन किन विदेशी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ले सकेंगे…………..
अभ्यर्थियों को यहां मिलेगा प्रवेश (Candidates will get admission here)
गेट (GATE) में अगर अच्छा स्कोर करते हैं, तो भारत की बेहतरीन यूनिवर्सिटीज के साथ साथ विदेशी यूनिवर्सिटीज में भी एडमिशन का मौका मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि GATE में अच्छा स्कोर करने पर कुछ विदेशी यूनिवर्सिटीज उन विद्यार्थियों को GATE के आधार पर अपने देश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन देती हैं। इसमें पहला नाम सिंगापुर की नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी का है। वहीं दूसरा नाम जर्मनी स्थित तकनीकी विश्वविद्यालय, म्यूनिख में भी एडमिशन का मौका होगा। इसके बाद विद्यार्थी सिंगापुर यूनिवर्सिटी में भी एडमिशन ले सकते हैं।
भारत की इन साथ यूनिवर्सिटीज में मिलता है प्रवेश (Admission is available in these top universities of India)
GATE परीक्षा के आधार पर भारत के 7 आईआईटी (IIT) कॉलेज में एडमिशन का मौका मिलता है। जिसमें पहला आईआईटी बॉम्बे, दूसरा आईआईटी दिल्ली, तीसरा आईआईटी कानपुर, चौथा आईआईटी गुवाहाटी, पांचवां आईआईटी रुड़की और छठवां आईआईटी मद्रास और वहीं सातवां आईआईटी खड़गपुर। इस प्रकार भारत के इन टॉप कॉलेज/यूनिवर्सिटीज में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।
इस तिथि को जारी होगी आंसर की और रिजल्ट (Answer key and result will be released on this date)
गेट परीक्षा 2023 (GATE EXAM 2023) की परीक्षा पूरी होने के बाद अब विद्यार्थियों को आंसर की और रिज़ल्ट की तिथियां जारी होने का इंतजार नहीं करना होगा। क्योंकि आईआईटी कानपुर (IIT KANPUR) ने आंसर की और रिजल्ट जारी होने की तिथियां पहले ही घोषित कर दी हैं। जारी तिथियों के अनुसार गेट परीक्षा 2023 (GATE EXAM 2023) की आंसर की 21 फरवरी 2023 को जारी होगी। वहीं परीक्षा का परिणाम यानी की रिजल्ट 16 मार्च 2023 को घोषित किया जाएगा।