सोशल मीडिया पर लगातार नीट पीजी 2023 परीक्षा स्थगित कराने की मांग हो रही है। जहां परीक्षा स्थगित कराने के लिए बड़े स्तर पर प्रदर्शन और मांग भी की जा रही है। बता दें कि पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG) 2023 का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन परीक्षा की तैयारी के लिए समय न देने सहित अन्य समस्याओं के कारण इस परीक्षा की तिथि को बढ़ाने की मांग की जा रही है। हालांकि अब इस मांग को स्वीकार किया जाता है कि नहीं, ये देखने वाली बात होगी। हालांकि इसको लेकर क्या है अभ्यर्थियों की वजह, आइए जानते हैं……..
जंतर मंतर और सोशल मीडिया पर की जा रही मांग (Demand being made on Jantar Mantar and social media)
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG) 2023 स्थगित कराने के लिए तमाम माध्यमों से प्रदर्शन किया जा रहा है। जहां एक तरफ भारी मात्रा में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री को टैग करते हुए परीक्षा स्थगित करने की मांग की जा रही है। वहीं दूसरी ओर जंतर मंतर पर भी प्रदर्शन करते हुए नीट पीजी 2023 स्थगित करने की मांग कर रहे हैं।
हर कोई कर रहा परीक्षा स्थगित कराने की मांग (Everyone is demanding to postpone the exam)
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट – पोस्ट-ग्रेजुएट (NEET PG) 2023 को स्थगित कराने की मांग इंटर्नशिप कर रहे चिकित्सा, स्नातकों से लेकर जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स भी कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब लगातार केंद्र सरकार, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW), स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) और नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के तहत नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) से नीट पीजी परीक्षा टालने की मांग की जा रही है।
ये है परीक्षा स्थगित कराने की मुख्य वजह (This is the main reason for postponing the exam)
इस समय इस परीक्षा से जुड़ा हुआ हर शख्स द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट – पोस्ट-ग्रेजुएट (NEET PG) 2023 को स्थगित कराने की मांग की जा रही है। दरअसल परीक्षा स्थगित कराने की मुख्य वजह है कि काउंसलिंग में वही अभ्यर्थी शामिल होंगे जो एक साल की इंटर्नशिप पूरी कर चुके होंगे। हालांकि इसको लेकर केंद्र सरकार ने अनिवार्य मेडिकल इंटर्नशिप पूरा करने की कट-ऑफ की तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दी है। परंतु इस दौरान अभ्यर्थी इंटर्नशिप पूरी करें या परीक्षा की तैयारी।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें –
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।