बोर्ड परीक्षाएं अब काफी नजदीक हैं। परीक्षा की तिथियों को देखते हुए सभी विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारियों में जुट गए हैं। हालांकि इसी दौरान बोर्ड परीक्षा की तिथियों में अचानक से बड़ा बदलाव किया गया है। इस बदलाव से अभ्यर्थी काफी चिंतित हैं कि कहीं फिर से परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव न हो जाए। बता दें कि यह बदलाव हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों में किया है।
ये हुआ बड़ा बदलाव (This is a big change)
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों में अचानक से बड़ा बदलाव किया है। जिसके बाद हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं की गणित विषय की परीक्षा अब 13 की जगह 14 मार्च को आयोजित की जायेगी। वहीं बोर्ड की कक्षा 12वीं की 13 मार्च को होने वाली मिलिट्री सांइस/डांस/साइकोलॉजी/संस्कृति व्याकरण भाग-1 की परीक्षा का आयोजन 14 मार्च 2023 को होगी और 14 मार्च को होने वाली पॉलिटिकल सांइंस की परीक्षा 13 मार्च 2023 को होगी।
इस बार इतने अभ्यर्थी होंगे शामिल (This time so many candidates will be included)
इस वर्ष हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 6 लाख को पार कर चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) की कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में करीब सवा 6 लाख के आस पास अभ्यर्थी शामिल होंगे। विद्यार्थियों की इतनी बड़ी संख्या इस बार बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होगी।
इस तिथि से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा (Board Exam will start from this date)
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी नए शेड्यूल के अनुसार कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 27 फ़रवरी से शुरू होगी और वहीं 25 मार्च तक परीक्षा का आयोजन होगा। वहीं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 27 फ़रवरी से शुरू होकर 28 मार्च 2023 तक चलेंगी। वहीं इस दौरान परीक्षा 12:30 बजे से शुरू होकर 3:30 बजे तक चलेंगी।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें –
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।