Bihar Board Exam 2023 : पहले दिन की परीक्षा में हुई नकल, दोबारा देनी होगी विद्यार्थियों को परीक्षा!

Share This Post

बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Bihar School Education Board) द्वारा कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। हालांकि पहले दिन की परीक्षा के दौरान नकल रोकने के तमाम इंतजाम दिखे। परंतु ये सारे इंतजाम उस समय हवा में उड़ते दिखे जब बोर्ड परीक्षा से ठीक आधा घंटे पहले परीक्षा का पूरा पेपर व्हाट्सएप पर लीक हो गए। जैसे ही पेपर लीक होने की खबर आई तो पूरे बोर्ड प्रशासन में हड़बड़ाहट फेल गई। हालांकि इस पेपर लीक की घटना के बाद पेपर को रद्द किए जाने की बातें भी सामने आ रही हैं…….

पेपर रद्द होने पर परीक्षा होगी दोबारा आयोजित (Examination will be held again if the paper is canceled)

बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Bihar School Education Board) की कक्षा बारहवीं का पेपर लीक होने के बाद पूरे बोर्ड में माहोल गरमा हुआ है। पेपर लीक होने की जांच पड़ताल हो रही है। वहीं अगर पेपर लीक के चलते कक्षा 12वीं की मैथ्स की बोर्ड परीक्षा रद्द की जाती है, तो इसके बाद बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Bihar School Education Board) द्वारा फिर से कक्षा बारहवीं की मैथ की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

पेपर रद्द हुआ तो होगी परेशानी (There will be trouble if the paper is canceled)

अगर बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Bihar School Education Board) का कक्षा बारहवीं का गणित का पेपर लीक होने के चलते रद्द हो जाता है, तो ऐसे में विद्यार्थियों के लिए और अधिक परेशानियां बढ़ जाएंगी। अगर पेपर रद्द हुआ तो गणित की परीक्षा फिर से किसी नई तिथि पर आयोजित की जायेगी। जिससे विद्यार्थियों की पूरी मेहनत बेकार हो जायेगी और उन्हें उस परीक्षा के लिए दोबारा मेहनत करनी पड़ेगी।

इतने विद्यार्थी दे रहे परीक्षा (Class XII of Bihar School Education Board)

बिहार बोर्ड की कक्षा बारहवीं की परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी 2023 से शुरू हो गया है। बता दें कि इस वर्ष बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Bihar School Education Board) की कक्षा बारहवीं के लिए कुल 1,31,8,227 विद्यार्थी परीक्षा में अभी भी सम्मिलित हैं। जहां कुल 1,31,8,227 में से 6,36,432 छात्राएं और 6,81,795 छात्र शामिल हो रहे हैं।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें – 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।