NEET PG ADMIT CARD 2023 : नीट पीजी के लिए आवेदन के बचे चंद घंटे, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड 

Share This Post

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, पोस्ट ग्रेजुएट 2023 (NEET PG EXAM 2023) परीक्षा के लिए आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन जल्द ही पूर्ण कर लें। बता दें कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट – पोस्ट-ग्रेजुएट (NEET PG) 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो कुछ घंटों में ही बंद हो जाएगी। आवेदन के बाद अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड को लेकर भी बड़ी अपडेट के सामने आई है। तो आइए जानते हैं कब जारी होगा नीट पीजी का एडमिट कार्ड………….

इस तिथि को जारी होगा एडमिट कार्ड (Admit card will be issued on this date)

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट – पोस्ट-ग्रेजुएट (NEET PG) 2023 का एडमिट कार्ड नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा जल्द ही जारी किया जाएगा। बता दें कि नीट पीजी का एडमिट कार्ड फरवरी माह के अंत में जारी किया जाएगा। जानकारी के अनुसार एडमिट कार्ड जारी होने की स्पष्ट तिथि 27 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है।

ये है रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि (This is the last date for registration)

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट – पोस्ट-ग्रेजुएट (NEET PG) 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू होने की घोषणा तो कर दी है, इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि भी घोषित कर दी गई है। सूचना के अनुसार नीट पीजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2023 है। जो भी अभ्यर्थी नीट पीजी 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अभ्यर्थी 27 जनवरी 2023 को रात के 11 बजकर 55 मिनट तक आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थी यहां से करें आवेदन (Candidates apply from here)

अगर आप नीट पीजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो आप अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की आधिकारिक वेबसाइट https://nbe.edu.in/ या फिर https://natboard.edu.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को मांगी गई सभी जानकारियां भरते समय विशेष सावधानी बरतनी होगी। क्योंकि आवेदन गलत होने पर आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।

 

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें – 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।