यूपी में बीए, बीकॉम और बीएससी करने वालों की बल्ले बल्ले, सीएम योगी ने दी ये बड़ी सौगात

Share This Post

अगर आप उत्तर प्रदेश के किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से बीए, बीएससी और बीकॉम कर रहे हैं, तो अब आपकी बल्ले बल्ले होने जा रही है। बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब यूपी से बीए, बीएससी और बीकॉम करने वाले युवाओं को नई सौगात दे रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस सौगात के बाद इन कोर्सेज के युवा काफी खुश हैं। क्या आप जानते हैं मुख्यमंत्री की इस सौगात के बारे में? अगर नहीं तो आइए विस्तार से जानते हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री की इस नई सौगात के बारे में……

युवाओं को मिलेगा अप्रेंटिशिप का मौका (Youth will get opportunity of apprenticeship)

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से बीए, बीएससी और बीकॉम कर रहे युवाओं के लिए सीएम अप्रेंटिशिप योजना की शुरुआत की घोषणा की है। बता दें कि मुख्यमंत्री द्वार इस योजना को राज्यपाल की मौजूदगी में शुरू किया गया। जिसमें बीए, बीएससी और बीकॉम करने वाले युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में अप्रेंटिशिप के मौके दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें उचित भत्ता भी दिया जाएगा।

प्रदेश के स्थापना दिवस पर की घोषणा (Announcement on the foundation day of the state)

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 74वें स्थापना दिवस पर गोमतीनगर विस्तार स्थित अवध शिल्प ग्राम में अपने संबोधन ने कहा कि हमारी सरकार अब यूपी से बीए, बीएससी और बीकॉम करने वाले युवाओं को सीएम अप्रेंटिशिप योजना का लाभ देने की तैयारी में है। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार केंद्र सरकार के साथ मिल कर प्रदेश के ग्रेजुएशन किए हुए करीब साढ़े सात लाख युवाओं को आगमी एक वर्ष में सीएम अप्रेंटिशिप योजना का लाभ देने की तैयारी में है।

निश्चित मानदेह होगा तय (Fixed honorarium will be fixed)

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अप्रेंटिसशिप योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि बीए, बीएससी और बीकॉम करने वाले युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में अप्रेंटिसशिप का मौका दिया जाएगा साथ ही उनके लिए निश्चित मानदेय भी भत्ता के रूप में तय किया जाएगा। इसके बारे में आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत किसी भी उस संस्थान में जहां 30 से अधिक कार्मिक काम कर रहे हैं, वहां कंपनी को निश्चित संख्या में छात्रों को अवसर देना होगा।

 

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें – 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।