UPSSSC PET RESULT : अगर आपने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UPSSSC PET) 2022 दी है और आपके इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके इंतजार की घड़ी अब समाप्त होने वाली है। हालांकि अभ्यर्थी रिजल्ट को लेकर काफी परेशान हैं, क्योंकि परीक्षा हुए 3 महीने से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए हमने सूत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि अब आयोग कुछ ही दिनों में रिज़ल्ट की घोषणा कर सकता है।
इस तिथि को जारी होगा UPSSSC PET Result –
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UPSSSC PET) 2022 का रिज़ल्ट अब आयोग द्वारा जल्द ही जारी किया जाना है। सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) फरवरी के पहले सप्ताह में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UPSSSC PET) 2022 का रिज़ल्ट जारी कर सकता है। रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब आयोग 29 जनवरी से 6 फरवरी के बीच कभी भी रिजल्ट की घोषणा कर सकता है।
अभ्यर्थी यहां से चेक करें UPSSSC PET परिणाम –
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UPSSSC PET) 2022 का रिज़ल्ट जल्द जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी जब आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करेंगे तो उनके सामने एक रिजल्ट टैब होगी, वहां क्लिक करने के बाद अभ्यर्थी पीईटी रिजल्ट पर क्लिक करें। इसके बाद अभ्यर्थी अपना रोल नंबर व पासवर्ड डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ये है संभावित कट ऑफ UPSSSC PET –
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UPSSSC PET) 2022 के लिए संभावित कट ऑफ इस प्रकार है –
जनरल – 62.96 प्रतिशत
ओबीसी – 62.96 प्रतिशत
ईडब्ल्यूएस – 62.96 प्रतिशत
एससी – 61.8 प्रतिशत
एसटी – 44.71 प्रतिशत
पीडब्ल्यूडी – 51.12 प्रतिशत