SCHOOL UPDATE : बढ़ती शीतलहर ने किया बेहाल, इस राज्य में अभी भी बंद हैं स्कूल 

Share This Post

मौसम के अचानक करवट लेने से लोगों के हाल बेहाल हो गए हैं। जिस प्रकार से कई जगहों पर बारिश हुई उससे गलन और ठिठुरन बढ़ गई है। इस कारण बढ़ती गलन और ठिठुरन के चलते एक बार फिर स्कूल बंद करने की मांग उठने लगी है। हालांकि कई जगहों पर स्कूल गलन और शीतलहर के चलते अभी भी स्कूल बंद हैं। वहीं कई राज्यों में स्कूलों को खोल दिया गया है। परंतु जिस तेजी से मौसम ने फिर से करवट ली है, उससे एक बार फिर बढ़ती मांग की वजह से स्कूल बंद होने की संभावना है। आइए जानते हैं किस राज्य में अभी भी स्कूल हैं बंद और आगे बढ़ेगी या नहीं स्कूलों की छुट्टियां…..

राजस्थान में अभी भी बंद हैं स्कूल (Schools are still closed in Rajasthan)

राजस्थान में बढ़ती ठंड ने स्कूलों को कई बार बंद करवाने पर मजबूर कर दिया था। कई बार राजस्थान में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गईं, वहीं अब फिर से स्कूलों की छुट्टियों को और बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है। बता दें कि राजस्थान में कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूल समयानुसार संचालित हो रहे हैं। परंतु कक्षा 1 से कक्षा 5वीं तक के स्कूल 23 जनवरी तक बंद हैं। यानी की अब ये स्कूल सोमवार से खुल जायेंगे।

दोबारा स्कूल बंद होने की संभावना कम (Less likely to close school again)

उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में बढ़ती ठंड के चलते स्कूलों को फिर से बंद करने की मांग की जा रही है। हालांकि इतनी लंबी छुट्टियों के बाद अब दोबारा इन राज्यों में स्कूल की छुट्टियां होना लगभग मुश्किल ही है। हालांकि अगर मौसम ज्यादा खराब हुआ तो इन राज्यों में भी फिर से स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया जा सकता है। फिलहाल मौसम को देखते हुए स्कूलों में दोबारा छुट्टियां होना अब असंभव ही है।

बोर्ड परीक्षा से पहले करानी हैं परीक्षाएं (Exams to be conducted before board exams)

उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, मध्यप्रदेश, बिहार, हरियाणा और राजस्थान समय कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित हो गई हैं। वहीं घोषित तिथियों के अनुसार राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं नजदीक हैं। राज्यों को बोर्ड परीक्षाओं से पहले अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं भी करानी है। इस कारण स्कूलों में छुट्टियां न बढ़ाकर विद्यार्थियों का कोर्स पूरा कराया जा रहा है और समय सीमा के भीतर विद्यार्थियों की परीक्षाएं पूर्ण कराने की तैयारियां हैं।

 

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें – 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।