NEET PG EXAM 2023 : नीट पीजी परीक्षा होगी स्थगित! UDFA ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

Share This Post

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट – पोस्ट-ग्रेजुएट (NEET PG) 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू है, लेकिन इसी दौरान अब परीक्षा को स्थगित करवाने की मांग जोरो शोरों से चल रही है। बता दें डॉक्टर के संघ UDFA ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर नीट पीजी परीक्षा 2023 (NEET PG EXAM 2023) को स्थगित करवाने की मांग की है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों डॉक्टर के संघ UDFA ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर नीट पीजी परीक्षा 2023 (NEET PG EXAM 2023) स्थगित करवाने की मांग की है और क्या लिखा उन्होंने पत्र में……

अभ्यर्थियों के हित के लिए करें परीक्षा स्थगित (Postponement of examination for the benefit of the candidates)

डॉक्टरों के संघ यूडीएफए (UDFA) ने अभ्यर्थियों के हित में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखकर परीक्षा स्थगित करवाने की मांग की है। यूडीएफए का कहना है कि अभ्यर्थियों के हित को देखते हुए नीट पीजी परीक्षा 2023 (NEET PG EXAM 2023) को आगमी 2 से 3 महीने के लिए स्थगित कर दिया जाए, जिससे कि अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। इसके साथ ही संघ ने इंटर्नशिप की नई कट ऑफ डेट में संशोधन की भी मांग की है, क्योंकि कई इंटर्न अभी भी अपात्र बने हुए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि नीट पीजी परीक्षा 2023 (NEET PG EXAM 2023) का आयोजन 05 मार्च 2023 को आयोजित होना निर्धारित किया गया है।

हमारे साथ न्याय करें – यूडीएफए (Judge With Us – Udfa)

यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट एसोसिएशन (United Doctors Front Association) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखकर परीक्षा की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि, ” हम आपसे अनुरोध करते हैं कि उपरोक्त मामले को तत्काल आधार पर देख कर NEET PG-2023 के उम्मीदवारों को न्यूनतम दो से तीन के लिए NEET PG-2023 को स्थगित कर दें और हमारे साथ न्याय करें।”

7 जनवरी से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया (Application process started from 7th January)

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट – पोस्ट-ग्रेजुएट (NEET PG) 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की घोषणा कर दी है। इस घोषणा के अनुसार नीट पीजी 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी 2023 की दोपहर 3 बजे से शुरू हो गई है। जो भी अभ्यर्थी नीट पीजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

ये है रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि (This is the last date for registration)

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट – पोस्ट-ग्रेजुएट (NEET PG) 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने की घोषणा तो कर दी है, इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि भी घोषित कर दी गई है। सूचना के अनुसार नीट पीजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2023 है। जो भी अभ्यर्थी नीट पीजी 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अभ्यर्थी 27 जनवरी 2023 को रात के 11 बजकर 55 मिनट तक आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थी यहां से करें आवेदन (Candidates apply from here)

अगर आप नीट पीजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो आप अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBA) की आधिकारिक वेबसाइट https://nbe.edu.in/ या फिर https://natboard.edu.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को मांगी गई सभी जानकारियां भरते समय विशेष सावधानी बरतनी होगी। क्योंकि आवेदन गलत होने पर आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।

 

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें – 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।