Anganwadi Bharti : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, नागौर जिले के 11 तहसीलों में अलग-अलग पदों पर आंगनवाड़ी केंद्र में भर्ती निकाली गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग (Mahila Evam Bal Vikas Vibhag) द्वारा जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्यकर्ता एवं सहायिका के 102 रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई हैं। महिला व बाल विकास विभाग के उपनिदेशक विजय कुमार जी ने मीडिया रिपोर्ट्स में बताया कि रिक्त पदों की सूचना जिले के बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालयों अथवा उपनिदेशक कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं। आइये जानते हैं पूरी अपडेट…
कुछ नियमों की चर्चा करें तो इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस विज्ञप्ति (Anganwadi Bharti) के माध्यम से दुर्घटना में मृत परिवार की मुखिया अथवा सिलिकोसिस से मृत्यु हुए व्यक्ति की विधवा पत्नी को जिला कलक्टर (District Collector) द्वारा सीधे नियुक्ति भी प्रदान की जा सकती हैं। बशर्ते वह रिक्त पद वाले ग्रामीण क्षेत्र में राजस्व ग्राम में अथवा शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड की निवासी हो और न्यूनतम आयु तथा शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) की शर्तें पूरी करती हों। आपकी जनकारी के लिए बता दें कि इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 4 फरवरी 2023 हैं।
आंगनवाड़ी सुपरवाइजर (पर्यवेक्षक) भर्ती के लिए महिला की योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय स्थानक डिग्री पास की हुई होनी चाहिए। मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व कार्यकर्ता भर्ती के लिए 12वीं पास होना चाहिए। आंगनवाड़ी सहायक पदों की भर्ती के लिए दसवीं पास योग्यता होनी चाहिए.आंगनवाड़ी साथिन, सेविका व हेल्पर 10वीं पास योग्यता होनी चाहिए। बाकी आप ऑफिसियल अपडेट के लिए विभाग की वेबसाइट पर विजिट जरूर करें।
एक बात का ध्यान रखें कि जिस जिले में यह भर्ती निकाली गई है उस जजिले की वेबसाइट को दिमाग में जरूर रखें। आवदेन करने के लिए आप महिला व बाल विकास समिति विभाग (Mahila Bal Vikas Vibhag) की ऑफिशियल वेबसाइट या ईमित्र से कर सकते हैं। आवदेन करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2023 हैं। लिंक जैसे ही सक्रिय होगा हम अपने टेलीग्राम चैनल पर साझा करेंगे। हमारे टेलीग्राम चैनल से अपडेट रहिएगा।