Sania Mirza : सानिया मिर्ज़ा का नाम बड़े अदब से हमेशा लिया जाता रहेगा जब तक टेनिस खेल इस दुनिया में चर्चा में रहेगा। सनी मिर्जा ने देश के लिए तो एक बड़ा मुकाम हासिल करके दिया ही इसके साथ ही उन्होंने खुद के व्यक्तिगत जीवन को भी एक बड़ी ऊंचाई पर ले जाने का काम किया। टेनिस खिलाड़ियों में महानतम खिलाड़ियों की चर्चा में सानिया मिर्जा का नाम बड़े अदब के साथ लिया जाता रहा है और आगे भी लिया जाता रहेगा। फिलहाल व्यक्तिगत जीवन उनका थोड़ा संकट में है और इसी बीच उन्होंने एक बड़ा दुखद फैसला भी किया है। अब क्या है पूरी अपडेट आइये समझते हैं…
सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने 2003 से प्रो-टेनिस खेलना शुरू किया था। आज से लगभग 20 साल पहले उनके करियर का आगाज़ हुआ था। अब यह भारतीय टेनिस स्टार संन्यास लेने का मन बना चुकी है और उन्होंने अपना अंतिम टूर्नामेंट भी तय कर लिया है। उन्होंने पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) से शादी की थी लेकिन अभी दोनों का रिश्ता फिलहाल ठीक ठाक नहीं चल रहा है। बीच-बीच में तलाक की खबरें आ रही हैं तो कभी कभी सब ठीक ठाक होने की भी हवा चलती है।
36 साल की सानिया फरवरी में दुबई में होने वाले डब्ल्यूटीए 1000 टूर्नामेंट के बाद संन्यास लेने जा रही हैं ऐसा सुनने को मिल रहा है और सच भी है। उन्होंने 2022 के अंत में ही संन्यास लेने का ऐलान किया था, लेकिन चोट के चलते वे साल के अंतिम 6 महीने में किसी तरह के टूर्नामेंट में नहीं उतर सकीं और अब जब वे फिट हैं तो उन्होनें अपने सन्यास से अपने खेल प्रेमियों का दिल तोड़ने का दुखद फैसला कर लिया है।
फिलहाल यह उनके करोड़ों खेल प्रेमियों के लिये दुखद होगा लेकिन वे टेनिस जगत से किसी न किसी तरह से जुड़ी रहेंगी ऐसा भी उनका मानना हैं बाकी जो भी अपडेट होगी आपको Bakaitee.com पर मिलती रहेगी।