CRPF Recruitment 2022 : शुरू हुई CRPF में निकली भर्तियों की आवेदन प्रक्रिया, जानें कैसे और कहां से करें आवेदन

Share This Post

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे तमाम युवाओं के लिए खुशखबरी है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो सरकारी नौकरी की आपकी तलाश अब खत्म हो सकती है। आपको बता दें कि गृह मंत्रालय (Home Ministry) के अधीन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने एएसआई (ASI), हेड कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो आवेदक ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे सीआरपीएफ की आधिकारिक साइट crpf.gov.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया 4 जनवरी से खुल चुकी है और 25 जनवरी, 2023 को बंद हो जाएगी।

इस वैकेंसी के तहत 1458 रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी।

चयन प्रक्रिया एक मेडिकल टेस्ट के साथ एक कंप्यूटर टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पर आधारित होगी।

कैसे करें आवेदन

• सीआरपीएफ (CRPF) की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाएं ।

• नया पेज खोलने के लिए रिक्रूटमेंट लिंक पर टैप करें।

• अब होम पेज पर उपलब्ध सीआरपीएफ भर्ती एएसआई, हेड कांस्टेबल लिंक पर क्लिक करें।

• अपना पंजीकरण विवरण दर्ज करें।

• अब सबमिट पर क्लिक करें।

• आवेदन पत्र भरें और अपनी आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

• सबमिट पर क्लिक करें

• पृष्ठ को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी सहेज कर रखें।

कितना है आवेदन शुल्क

सीआरपीएफ द्वारा जारी इस वैकेंसी के फीस करे तो सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों में आने वाले पुरुष उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिकों और महिला उम्मीदवारों को भुगतान से छूट दी गई है।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार, मनोरंजन, खेल से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी, हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। तो आज से ही हमारी वेबसाइट को विजिट (Visit) करना ना भूलें। यूनिक नाम के साथ यूनिक जानकारी और खबर आप तक पहुंचाना हमारा ध्येय है।