DU UG ADMISSION 2022 : दिल्ली विश्वविद्यालय जल्द ही डीयू 2022 में स्पेशल स्पॉट राउंड 2 के लिए आज यानी 28 दिसंबर को शाम 7 बजे से प्रवेश शुरू करेगा। विश्वविद्यालय अपनी आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर डीयू स्पेशल स्पॉट राउंड 2 के लिए रिक्त सीटों की सूची की भी घोषणा करेगा।
उम्मीदवार स्पेशल स्पॉट राउंड के लिए 28 से 29 दिसंबर 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट – entry.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय 30 दिसंबर, 2022 को सीट आवंटन का डीयू स्पेशल स्पॉट राउंड 2 जारी करने वाला है। उम्मीदवार आवंटित सीट को 30 दिसंबर को स्वीकार कर सकते हैं। डीयू के कॉलेज 30 से 31 दिसंबर तक आवेदनों की प्रक्रिया करेंगे। डीयू स्पेशल स्पॉट राउंड 2 के लिए प्रवेश शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।
सीट का डीयू दूसरा स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड आवंटन सीटों की उपलब्धता, प्रोग्राम स्पेसिफिक मेरिट, प्रोग्राम प्लस कॉलेज की वरीयता के क्रम और श्रेणी के आधार पर होगा। स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड के दौरान आवंटित सीट अंतिम होगी और विश्वविद्यालय छात्रों को अपनी सीट बदलने या वापस लेने की अनुमति नहीं देगा।
इसी तरह की महत्वपूर्ण अपडेट के लिए आप हमारे वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहे जैसे आपको हर खबर मजेदार तरीके से मिलती रहे। हमारा लक्ष्य है कि आप तक हम हर जानकारी पहुंचाएं हैं और वह भी बड़े रोचक अंदाज में। इसी तरह से मजेदार खबरें और काम की खबरें पाने के लिए हमारे वेबसाइट पर अपना सहयोग बनाए रखें।