CTET EXAM 2022 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) यानी सीटेट एग्जाम के आयोजन का इंतजार लगभग हर कोई कर रहा है अब यहां हर कोई से मतलब हर कोई नहीं है कम से कम केवल उस से मतलब है जो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट परीक्षा (CTET Exam) का अभ्यर्थी है। वैसे इस परीक्षा के आयोजन का इंतजार बड़ी बेसब्री से हर कैंडिडेट कर रहा है और गिरते पड़ते तमाम खबरें हवा की तरह वायरल भी हो रही है इसमें बताया जा रहा है कि फला तिथि को एडमिट कार्ड आ जाएगा और फल अतिथि से परीक्षा है। हमारी टीम ने इस मुद्दे की पूरी शिनाख्त कर ली है और कुल मिलाकर कब और क्या कैसे होने वाला है इसको लेकर थोड़ी जानकारी हम आपको नीचे देने वाले हैं ध्यान से पढ़िए गा समझिए गा जिससे आपको कोई समस्या ना हो और कम से कम कंफ्यूजन ना हो…
CTET 2022 आयोजन को लेकर क्या है अबतक की अपडेट –
सीटेट एग्जाम के आयोजन को लेकर अभीतक जितनी जानकारी हमें मिल पाई है उसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि परीक्षा का आयोजन किसी भी हाल में इस महीने यानी दिसंबर 2022 में तो नहीं ही हो पायेगा। अब जब परीक्षा दिसम्बर में नहीं हो पाएगी तो एडमिट कार्ड का क्या है कहना।
कब आएगा CTET एग्जाम का एडमिट कार्ड –
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड को लेकर कुछ ख़ास तो स्प्ष्ट हो नहीं पाया लेकिन आपकी बुद्धि चकरा न जाये इसलिए इतना समझ लीजिए कि जनवरी के पहले सप्ताह तक एडमिट कार्ड जारी होने की उम्मीदें हैं। वैसे उम्मीदों पर ही सबकुछ कायम है। बाकी गैस बने तो कायम चूर्ण लीजिएगा।
कुलमिलाकर क्या है CTET Exam की अपडेट –
कुलमिलाकर कहें तो हमारा काम है आपको अप्डेट्स देना और थोड़ा घुमाना और वो भी ईमानदारी से तो ईमानदारी से ही समझ लीजिए कि दिसम्बर में न तो एग्जाम ही होगा और न ही एडमिट कार्ड आएगा। बाकी कोई चमत्कार हो जाए तो हमको नही पता मतलब हमारी बकैती टीम की कोई जिम्मेदारी नही है गुरु।