UPSSSC PET 2022 : यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा सम्पन्न होने के बाद लाखों अभ्यर्थियों को अब प्रतीक्षा है कि परीक्षा का रिजल्ट कब जारी होगा और हजारों अभ्यर्थियों को तो इस बात की बीमारी हो गयी है कि वे रिजल्ट जारी होने का सपना खुली आँखों से देख रहे हैं। अब वैसे इसमें समस्या अभ्यर्थियों की नही है असल में ये समस्या किसी और की है लेकिन आपको जानना जरूरी है कि किसकी समस्या है ये और आपपर क्या इफ़ेक्ट पड़ेगा इसका। तो आइए बकैती शुरू करते हैं आपके फायदे वाली…
UPSSSC PET 2022 Result क्या है उपडेट –
पिछले कई हफ्तों से तमाम मीडिया वेबसाइट्स रिजल्ट जारी किए जाने की खबरें चला रही है और रिजल्ट जारी किए जाने को लेकर खबरें ऐसी आ रही हैं कि दिमाग ही खराब हो जा रहा है। वैसे रिज़ल्ट जारी की ये तमाम खबरें सही तो नही हैं लेकिन ये खबरें थोड़ी अवेरनेस जरूर दिमाग में पैदा कर रही हैं। दरहसल जब ढेर सारे मीडिया पोर्टल्स ने रिजल्ट जारी किए जाने की ख़बरें प्रकाशित की तो हमारा दिमाग भी चकरा गया। फिर हमनें इस मुद्दे पर जांच पड़ताल शुरू कर दी और खास तो कुछ नहीं मिला इतना जरूर मिल गया किस तरह की कोई खबर ऑफिशल वेबसाइट पर नहीं है और बेफिजूल ही आपके दिमाग को परेशान करने का काम किया जा रहा है।
UPSSSC PET Result को लेकर ऑफिसियल अपडेट –
अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर हर तरह से छानबीन की और अंत में यही पता चला कि जो न्यूज़ पोर्टल्स भी इस तरह की खबरें चला रहे हैं वह कुल मिलाकर फर्जी है और फालतू हैं तो आप थोड़ा सा सतर्क रहें सावधान रहें और अगर ऑफिसियल अपडेट आती है तो हम अब तक तेजी से पहुंचाने का काम करेंगे भले ही यह सारा कुछ बकैती होगा।
पाना है अपडेट तो ये काम करें फटाफट –
वैसे आप अगर फटाफट तेज़ी से अपडेट पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर सकते हैं जहाँ आपको न्यूज़ अप्डेट्स का नोटिफिकेशन हम देते हैं। तो टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का लिंक आपको हम नीचे दे रहे हैं जिसपर क्लिक करके आप हमसे टेलीग्राम पर जुड़ सकते हैं।