DELHI UNIVERSITY : विद्यार्थियों को मिल रहा दिल्ली विश्वविद्यालय में मुफ्त में पढ़ने का मौका, जानें प्रक्रिया

Share This Post

अगर आपका सपना भी दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने का है, परंतु आर्थिक स्थिति आपके लिए रुकावट बन रही है, तो अब आपकी ये चिंता दूर हो गई है। आपको बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में अब आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए एक नई योजना शुरू की गई है। जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की फीस अब 100 फीसदी तक माफ की जा सकती है। यानी की अब ऐसे विद्यार्थियों को दिल्ली विश्वविद्यालय में फीस की चिंता नहीं करनी होगी। तो आइए जानते हैं कौनसी है दिल्ली विश्वविद्यालय की यह योजना जो दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने के आपके सपने को पूरा कर रही है…

 

100 फीसदी माफ होगी फीस (100 percent fee will be waived)

दिल्ली विश्वविद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई वित्तीय सहायता योजना (Financial Support Scheme) के जरिए अब आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों (चाहे व UG कोर्स के हों या PG कोर्स के) की पूरी फीस यानी की 100 फीसदी तक फीस माफ हो सकती है। इस योजना के तहत जिन विद्यार्थियों की पारिवारिक वार्षिक आय 4 लाख रूपये से कम है उन विद्यार्थियों की फीस 100 फीसदी तक माफ की जा सकती है। वहीं जिन विद्यार्थियों की पारिवारिक वार्षिक आय 4 लाख रूपये से 8 लाख रूपये तक हैं, उन विद्यार्थियों की फीस 50 फीसदी तक माफ की जायेगी।

 

विद्यार्थी यहां से करें आवेदन (students apply here)

आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी जो दिल्ली विश्वविद्यालय की वित्तीय सहायता योजना (Financial Support Scheme) का लाभ लेने के इच्छुक हैं। वे विद्यार्थी इस वेबसाइट https://shortest.link/dufss पर जाकर फीस माफी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर लें। ऑनलाइन आवेदन के दौरान विद्यार्थी मांगी गई सभी जानकारियां बिलकुल ध्यानपूर्वक भरें, अन्यथा कोई भी जानकारी गलत पाए जाने की स्थिति में आवेदक का आवेदन फॉर्म निरस्त कर दिया जायेगा।

 

ये है आवेदन की अंतिम तिथि (This is the last date of application)

अगर आपकी पारिवारिक वार्षिक आय 4 लाख रुपये से कम है और आपने दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया है। साथ ही आपको दिल्ली विश्वविद्यालय की वित्तीय सहायता योजना (Financial Support Scheme) का लाभ लेना है, तो इसके लिए आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा। दिल्ली विश्वविद्यालय की वित्तीय सहायता योजना (Financial Support Scheme) का लाभ लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 12 दिसंबर 2022 से पहले इस योजना के लिए आवेदन कर दें, अन्यथा व फीस माफी से वंचित रह जायेंगे।

 

इन दस्तावेजों की पड़ेगी आवश्यकता (These documents will be required)

दिल्ली विश्वविद्यालय की वित्तीय सहायता योजना (Financial Support Scheme) का लाभ लेने वाले विद्यार्थियों को आवेदन के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी –

* परिवार की वार्षिक आय का प्रमाणपत्र, जो कि हालिया वित्तीय वर्ष का हो और तहसीलदार अथवा समकक्ष अधिकारी की ओर से जारी किया गया हो

* माता-पिता के इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपियां

* परीक्षा पास करने की मार्कशीट

* बोनाफाइड सर्टिफिकेट की कॉपी

* फीस जमा करने की कॉपी

* बैंक पासबुक की कॉपी

 

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें –

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।