IPL 2023 : खूब धूम मचा रहा है खेसारी लाल का ‘खेले सुपरजाइंट्स लखनऊवा’ गाना, रिजिल होते ही बना डाला बड़ा रिकॉर्ड

Share This Post

इंडियन प्रीमियर लीग का 16 वा सीजन अलग ही धमाल मचा रहा है। जहां एक और जियो सिनेमा पर लोग फ्री में आईपीएल का मनोरंजन के रहे है तो वहीं दूसरी ओर भोजपुरी कमेंट्री ने पूरे देश में अलग ही भौकाल मचा दिया है। इसी बीच भोजपुरिया सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने ऐसा गाना गाया जो रिलीज होते ही वायरल हो गया और यूट्यूब पर अभी तक 5 मिलियन से ज्यादा व्यू पा चुका है।

“खेले सुपरजाइंट्स लखनऊवा” ने उड़ाया गर्दा

आईपीएल फैंस में और रोमांच बढ़ाने के लिए भोजपुरी के हिट मशीन खेसारी लाल यादव का गाना “खेले सुपरजाइंट्स लखनऊवा” रिलीज होते ही यूट्यूब पर गर्दा उड़ा दिया है। खेसारी ने यह गाना लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के लिए बनाया है, जिसके कप्तान भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल हैं। यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज किया गया है। इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ शिल्पी राघवानी, नेहा सिंह, खुशी और तान्या झूमती नजर आ रही हैं। गाना लिखा है आशुतोष तिवारी ने और इसमें शुभम राज ने संगीत दिया है।

खेसारी लाल यादव पर चढ़ा IPL का रंग

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव पर आईपीएल का खूब रंग चढ़ा है। खेसारी लाल का गाना “खेले सुपरजाइंट्स लखनऊवा” फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने में खेसारी लाल लूंगी और गमछा के साथ बैटिंग करते भी नजर आ रहे है।

इस गाने को लेकर खेसारी लाल ने कहा कि यूपी बिहार की जुबान भोजपुरी को इस बार आईपीएल में एक सम्मान मिला है। ऐसे में अपनी टीम के लिए एक गाना तो बनता था जो हम लेकर अभी आ गए हैं। खेसारी ने आगे कहा कि यह गाना बेहद धमाकेदार और लखनऊ सुपरजाइंट्स के मनोबल को बढ़ाने वाला है। हमने गाने में लखनऊ सुपरजाइंट्स के दमखम का बखान किया है और हम सभी भोजपुरी भाषियों की कामना है कि आईपीएल का ट्रॉफी लखनऊ सुपरजाइंट्स के नाम ही हो।

यहां मिलेगा हर मैच का बेस्ट ड्रीम 11 टीम

अगर आप भी इस आईपीएल में ड्रीम 11 खेलकर मालामाल होना चाहते है तो हमारी टीम आपके लिए एक सुनहरा मौका लाई है। जी हां आईपीएल के हर एक मुकाबले के आधे घंटे पहले हमारी टीम विशेषज्ञों के निगरानी में बनी ड्रीम 11 के ग्रैंड लीग और स्मॉल लीग के लिए बिल्कुल फ्री में बेस्ट ड्रीम 11 टीम मुहैया कराएगी। इन टीमों की मदद से आप भी ड्रीम 11 पर टीम बनाकर वहां से करोड़ो रुपए जीतकर मालामाल हो सकते है।