देश में पिछले कुछ सालों से कोई न कोई वायरस चर्चा का विषय बना ही रहता हैं। हाल ही में देश एक बार फिर कोरोना वायरल से जूझने में बाद अब H3N2 वायरस से जूझ रहा है। पिछले कुछ दिनों में भारत में इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेजी देखने को मिली है।
महाराष्ट्र में बढ़ रहा है H3N2 वायरस के मामले
हाल ही में H3N2 वायरस महाराष्ट्र में खूब बढ़ रहा है।
महाराष्ट्र में अब तक 52 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि महाराष्ट्र में अब तक इस संक्रमण से 3 व्यक्तियों की मौत सामने आई है। इसके साथ ही चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना को भी गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। मास्क और अन्य बचावों का ध्यान देना बेहद आवश्यक है।
दिल्ली में भी बढ़ रहे है H3N2 के केस
देश की राजधानी नई दिल्ली में H3N2 वायरस के मामलों में करीब 150 फीसदी की वृद्धि देखी जा रही है। इस तेजी के बीच देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक मौत की खबर सामने आई है। अब तक H3N2 वायरस की वजह से देश में तीन रोगियों की जान जा चुकी है।
वायरस से सावधानी बरतने की है जरूरत
H3N2 वायरस भी कोरोना वायरस से कम खतरनाक नही है। ऐसे में इस वायरस से भी सावधानी बरतने की जररूत है। डॉक्टरों ने बताया है कि इन्फ्लूएंजा वायरस बुखार, सर्दी एवं शरीर में दर्द जैसे लक्षणों को ट्रिगर करता है तथा कुछ मामलों में लगातार खांसी की वजह से बनता है। जो मरीजों को बेहद कमजोर बना सकता है। भारत में फ़्लू के मामलों में इस बढ़ोतरी के पीछे दो इन्फ़्लुएंज़ा ‘ए’ प्रकार के स्ट्रेन हैं। H3N2 फ्लू के प्रमुख सबवैरिएंट के तौर पर उभरा है, इसके बाद H1N1 आता है।