UP BOARD EXAM 2023 : नकल माफियाओं और सॉल्वर पर नकेल कस रहा बोर्ड, स्कूलों की मान्यता भी होगी रद्द

Share This Post

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 (UP BOARD EXAM 2023) के दौरान एक बड़ा ऐलान किया गया है। बता दें कि बोर्ड द्वारा परीक्षा से पहले नकल को रोकने के लिए बेहद सख्त इंतजाम किए जैन की जानकारी दी गई थी। परंतु यूपी बोर्ड परीक्षा के बीच कई सॉल्वर भी पकड़े गए हैं। इसके साथ ही कई परीक्षा सेंटरों से नकल की खबरें भी सामने आ रही हैं। वहीं इन खबरों को ध्यान में रखते हुए अब बोर्ड और सख्त हो गया है। इस दौरान बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। तो आइए जानते हैं क्या है बोर्ड का बड़ा ऐलान……..

स्कूलों की मान्यता होगी रद्द (Recognition of schools will be canceled)

यूपी बोर्ड ने नकल माफियाओं और सॉल्वर के साथ साथ स्कूलों पर भी कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। दरअसल बोर्ड ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वाले स्कूलों और परीक्षार्थियों के फर्जी फॉर्म भरने वाले स्कूलों पर भी सख्त कार्रवाई होगी। बता दें कि बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थियों का फर्जी परीक्षा फॉर्म भरवाने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई के रूप में डिबार करने के साथ साथ उन स्कूलों की मान्यता भी रद्द की जाएगी।

बोर्ड सचिव ने प्रदेश के सभी डीआईओएस से मांगा विवरण (Board secretary sought details from all DIOS of the state)

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने नकल पर नकेल कसने के लिए प्रदेश के सभी डीआईओएस से ऐसे अवैध परीक्षार्थियों का विवरण मांगा है, जिनके परीक्षा के फॉर्म अवैध अथवा सोर्स के आधार पर भरे गए हैं। साथ ही बोर्ड सचिव ने प्रदेश के सभी डीआईओएस को आदेश देते हुए कहा है कि ऐसे परीक्षार्थियों की जांच के बाद उन्हें ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाए। वहीं इसके उपरांत उन सभी स्कूलों की मान्यता को भी जांच के बाद रद्द करने का आदेश जारी किया है।

नकल रोकने के लिए पूरी तरह तैयार बोर्ड (Fully designed board to prevent copying)

उत्तर प्रदेश में अभी राज्य की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। बोर्ड परीक्षाओं के बीच भी बोर्ड सचिव द्वारा देर रात तक मीटिंग कर सभी जानकारियां ली जा रही हैं। बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं के बीच भी बोर्ड नकल रोकने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है। बोर्ड सचिव के ऐलान के बाद सभी कक्ष निरीक्षक, कंट्रोल रूम सहित सभी संबंधित अधिकारियों को भी नकल करने वालों और नकल कराने वालों की सूचना तुरंत बोर्ड को देने का आदेश जारी किया है।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें – 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।