समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदान की जाने वाली यूपी स्कॉलरशिप 2022-23 (UP SCHOLARSHIP 2022- 23) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की चिंता पहले ही बढ़ी हुई थीं। वहीं अब कई विश्वविद्यालयों ने अभी तक फॉर्म फॉरवर्ड न करके विद्यार्थियों की चिंता और परेशानी को और ज्यादा बढ़ा दिया है। ऐसे में विद्यार्थी अब शिकायत भी करें तो किससे करें। आखिर क्यों फॉर्म फॉरवर्ड नहीं कर रहे शैक्षणिक संस्थान। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…………..
2 महीने बाद भी नहीं हुए फॉर्म फॉरवर्ड (Form forward not done even after 2 months)
यूपी स्कॉलरशिप 2022-23 (UP SCHOLARSHIP 2022- 23) के लिए आवेदन करने वाले ऐसे अभ्यर्थियों के लिए चिंता का विषय, जिनका उनके विश्वविद्यालय अथवा इंस्टीट्यूट द्वारा फॉर्म फॉरवर्ड नहीं किया गया है। बता दें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय सहित कई इंस्टीट्यूट ने अभी तक विद्यार्थियों का फॉर्म फॉरवर्ड नहीं किया है। अगर अभी भी फॉर्म फॉरवर्ड नहीं किया गया, तो विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप आने की रही सही उम्मीद भी टूट जायेगी। विद्यार्थियों का कहना है कि उन्होंने स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन फॉर्म जमा कर दिया था। स्कॉलरशिप की अंतिम तिथि समाप्त हुए 2 महीने से ज्यादा का समय हो गया है, परंतु अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा फॉर्म फॉरवर्ड नहीं किया गया है।
पूछताछ पर ये दी सफाई (This clarification was given on inquiry)
जब यूपी स्कॉलरशिप 2022-23 (UP SCHOLARSHIP 2022- 23) के लिए आवेदन करने वाले ऐसे अभ्यर्थियों की शिकायत आने लगी, जिनका फॉर्म इंस्टीट्यूट ने अभी फॉरवर्ड नहीं किया है, तो इसके लिए हमारी टीम ने विश्वविद्यालय प्रशासन से बात की। विश्वविद्यालय प्रशासन से बात करने पर उन्होंने फॉर्म फॉरवर्ड न करने के सवाल पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों का फॉर्म वेरीफाई कर दिया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से फॉर्म फॉरवर्ड भी कर दिया गया है। इसके बाद उन्होंने बताया कि लखनऊ की अधिकारिक टीम ने स्टेटस अपडेट नहीं किया है। जल्द ही स्टेटस अपडेट कर दिया जायेगा।
करेक्शन का भी नहीं मिला ऑप्शन (Didn’t even get the option of correction)
विद्यार्थियों ने अपनी शिकायत में आगे बताया कि उनसे यूपी स्कॉलरशिप 2022-23 (UP SCHOLARSHIP 2022- 23) के लिए आवेदन करने के दौरान फॉर्म में कुछ त्रुटियां हो गई थीं, लेकिन जब करेक्शन डेट जारी हुई, तो उन्हें अपने फॉर्म में करेक्शन का ऑप्शन भी नहीं मिला। आखिर विद्यार्थियों के साथ हो रहे इस घटनाक्रम का जिम्मेदार कौन है, इसका जवाब विद्यार्थी अभी भी तलाश कर रहे हैं।
इस तिथि तक आएगी स्कॉलरशिप (Scholarship will come till this date)
अगर आप भी अपने बैंक अकाउंट में यूपी स्कॉलरशिप 2022-23 (UP SCHOLARSHIP 2022- 23) की राशि ट्रांसफर होने को लेकर चिंतित हैं, तो आपको बता दें कि आपकी चिंता और बढ़ सकती है। दरअसल समाज कल्याण विभाग द्वारा 26 फरवरी तक आवेदकों के अकाउंट में स्कॉलरशिप की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। लेकिन वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्कॉलरशिप की राशि लास्ट 31 मार्च तक आवेदकों के अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है, जो कि बेहद नजदीक है। अगर 31 मार्च तक विद्यार्थी के अकाउंट में स्कॉलरशिप की राशि नहीं भेजी गई, तो फिर इस बार यूपी स्कॉलरशिप मिलना काफी मुश्किल हो जाएगा।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें –
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।