UP BUDGET 2023 : 3600 करोड़ रूपये के स्मार्टफोन और टैबलेट मुफ्त देकर जीतेंगे विद्यार्थियों का दिल! देखिए बजट में विद्यार्थियों को क्या मिला?

Share This Post

उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में बजट पेश कर युवाओं का भरोसा और दिल जीतने का प्रयास किया। बता दें कि यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश कर कई घोषणाएं की। इस बार के बजट में प्रदेश सरकार ने युवाओं और विद्यार्थियों के लिए कई घोषणाएं की गई। हालांकि उन घोषणाओं का ग्राउंड में कितना असर दिखता है, ये देखने वाली बात होगी। हालांकि इस बार के बजट को देखकर काफी लोग खुश हैं, तो वहीं कई लोग इस बार के बजट को जनता पर करारा प्रहार मान रहे हैं। हालांकि इस बार के बजट में स्टूडेंट्स को काफी कुछ दिया गया है। तो आइए जानते हैं इस बार के बजट में विद्यार्थियों के लिए क्या है खास ?

इस बार जारी हुआ कुल इतने करोड़ का बजट (This time a total budget of so many crores was released)

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष राज्यसभा में बड़ा बजट जारी किया गया। हालांकि यह बड़ा बजट इस बार इसलिए भी खास है, क्योंकि इस बार इस बजट में लोगों को रोजगार के साथ काफी योजनाएं दिख रही हैं। हालांकि यह ग्राउंड पर उतरता है या सिर्फ हवा में ही गायब हो जाता है, ये तो समय ही बताएगा। बता दें कि इस बार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कुल 6 लाख 90 हजार करोड़ रूपये का बजट जारी किया गया है। इस बजट में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सबको कुछ न कुछ देने का विचार बनाया गया है।

छात्रों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन (Free tablets and smartphones to students)

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बुधवार को जारी बजट में युवाओं और छात्रों के लिए विशेष सौगात दी गई। जहां प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों को 6 लाख 90 हजार करोड़ रूपये के बजट में से 3600 करोड़ की सौगात प्रदान की गई है। इस बार बजट में प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के विद्यार्थियों को मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट दिए जाने की घोषणा की गई है। बजट में प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों को 3600 करोड़ रूपये के स्मार्टफोन और टैबलेट दिए जाने की घोषणा की गई है। बता दें कि मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन की यह बड़ी घोषणा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत की गई है।

युवाओं को इस विभाग में नौकरी की सौगात (Job gift to the youth in this department)

उत्तर प्रदेश सरकार के इस वर्ष के बजट में न सिर्फ विद्यार्थियों को बल्कि युवाओं को भी भारी सौगात प्रदान की गई है। दरअसल प्रदेश सरकार द्वारा बजट में युवाओं को रोजगार की सौगात दी गई है। दरअसल इस बार युवाओं को प्रदेश सरकार द्वारा कपड़ा उद्योग में नौकरियां दी जायेंगी। जारी बजट के अनुसार इस बार उत्तर प्रदेश के लगभग 31 हजार युवाओं को प्रदेश सरकार द्वारा कपड़ा उद्योग में रोजगार देने का ऐलान किया गया है।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें – 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।