सीयूईटी और एएमयू के बीच नोटिस जारी होने के बाद असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। अभी तक यह स्पष्ट हो नहीं पाया है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी CUET के तहत एडमिशन लेगी या नहीं। आपको बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 (CUET 2023) के लिए कोर्सेज का ऐलान नहीं किया। जिसके बाद यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) को नोटिस भेज दिया। नोटिस के बाद अब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी CUET के तहत एडमिशन लेगी या नहीं इस पर अभी तक AMU द्वारा कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि एएमयू CUET से खुद को बाहर करने का कारण भी बता रही है, तो आइए जानते हैं क्या है कारण…….
यूजीसी ने भेजा एएमयू को नोटिस (UGC sent notice to AMU)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 (CUET 2023) के लिए AMU ने कोर्सेज का ऐलान नहीं किया, तो UGC ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को नोटिस भेज दिया। इसमें यूजीसी का कहना था कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को CUET के तहत एडमिशन कराना अनिवार्य होगा। दरअसल यूजीसी का मानना है कि अगर सभी विश्वविद्यालयों के ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए एक ही परीक्षा का आयोजन होगा, तो इससे विद्यार्थियों के लिए सहूलियत होगी। जिसमें विद्यार्थियों को बार-बार परीक्षा नहीं देनी होगी।
पिछली बार इतने कोर्स थे सीयूईटी में शामिल (Last time so many courses were included in CUET)
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) ने भले ही इस बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 (CUET 2023) के लिए कोर्सेज का ऐलान नहीं किया हो, परंतु पिछले वर्ष AMU के कुल 8 कोर्सेज कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में शामिल थे। हालांकि इस बार CUET में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कितने कोर्सेज रखेगा, इसको लेकर कोई भी स्पष्ट जानकारी अभी तक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से जारी नहीं की गई है।
इस कारण कोर्सेज का नहीं किया ऐलान (Because of this the courses were not announced)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 (CUET 2023) के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) द्वारा कोर्सेज का ऐलान न किए जाने का बड़ा कारण है। दरअसल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का कहना है कि पिछले वर्ष जब CUET में 8 कोर्सेज को शामिल किया गया था, तो AMU में काफी शीट इन 8 कोर्सेज में खाली रह गई थीं, इस कारण अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी इस बार CUET के लिए कोर्सेज का ऐलान ना करके स्वयं का एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करने पर विचार कर रही है।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें –
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।