समाज में जैसे जैसे पढ़ाई का दायरा बढ़ता गया वैसे वैसे भारतीय छात्र भी विदेशों की ओर रुख करने लगे। जहां देश से लाखों छात्र विदेशों में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। अगर आप भी भारतीय हैं और विदेश में रहकर विदेश में ही पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपका सपना अब पूरा हो सकता है। बता दें कि अगर आप विदेश में पढ़ना चाहते हैं, तो कई देश तो ऐसे हैं जो आपको मुफ्त में शिक्षा देंगे। अगर आप भी विदेश में जाकर मुफ्त में पढ़ना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं किन देशों में हो रही है मुफ्त में पढ़ाई……..
कई गुना बढ़ी भारतीय छात्रों की संख्या (Number of Indian students increased manifold)
अगर आप विदेश में मुफ्त अथवा कम दरों पर पढ़ना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विदेश में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में बड़ा परिवर्तन आया है। अगर भारत सरकार के द्वारा जारी आंकड़ों को मानें, तो विदेशी विश्वविद्यालयों में नामांकित भारतीयों छात्रों की संख्या वर्ष 2021 में 4.44 लाख थी, जो कि अब से बढ़कर 2022 में 7.5 लाख हो गई है।
यहां मिल रही मुफ्त शिक्षा (getting free education here)
अगर आप विदेश में पढ़ने के इच्छुक हैं, लेकिन आर्थिक कारणों से आप विदेश नहीं जा पा रहे हैं, तो आपकी चिंता अब खत्म होने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई यूरोपीय देश पढ़ाई के लिए अंतरराष्ट्रीय छात्रों (अन्य देशों के छात्रों से) से शिक्षण शुल्क के रूप में 1 रूपये की भी मांग नहीं करते हैं। बता दें कि वहां विदेशी छात्रों से केवल कम दरों पर सेमेस्टर फीस ही ली जाती है, इसके अलावा ट्यूशन फीस की मांग नहीं की जाती है।
ये देश नहीं ले रहे पढ़ाई के लिए फीस (These countries are not taking fees for studies)
अगर आप यूरोप में एडमिशन लेने जाते हों, कई देशों में तो शिक्षा की कोई फीस नहीं लगती। बता दें कि जर्मनी ने ट्यूशन फीस की अवधारणा को भी समाप्त कर दिया है। अगर सरकारी आंकड़ों की मां ने तो वर्ष 2021 में 34,864 भारतीय छात्र जर्मनी में उपस्थित थे। हालांकि अब उनकी संख्या अब अधिक हो गई है। बता दें कि जर्मनी में 2014 से ट्यूशन फीस बंद करके उच्च शिक्षा डिग्री घरेलू और अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए बिलकुल फ्री रहती है। वहीं रूस भारतीय छात्रों से बहुत ही कम दरों पर फीस लेकर शिक्षा प्रदान करता है। इसके साथ ही आइसलैंड भी भारतीय छात्रों को बेहद फीस पर शिक्षा प्रदान करता है।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें –
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।