Bigg Boss 16 : बिग बॉस के विजेता एमसी स्टेन को फैंस ने कहा Fixed Winner, जानें इसके पीछे क्या है कारण

Share This Post

सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Big Boss 16)) का ग्रैंड फिनाले काफी धमाकेदार रहा है। चैंपियन बनने के लिए अंत में एमसी स्टेन और शिव ठाकरे के बीच कांटे की टक्कर हुई, जिसमें एमसी स्टेन ने बाजी मारी। इसी के साथ एमसी स्टेन बिग बॉस 16 के नए चैंपियन बने। उन्हें 31 लाख 80 हजार रुपये, बिग बॉस 16 की ट्रॉफी और हुंडई I 10 नियॉस कार मिली।

एमसी स्टेन और शिव ठाकरे में हुई कांटे की टक्कर

बिग बॉस 16 से प्रियंका चाहर चौधरी के शो से बाहर होते ही शिव ठाकरे और एमसी स्टेन के बीच ट्रॉफी के लिए कांटे की टक्कर हुई। एमसी स्टेन ने आखिरकार लड़ाई जीत ली और शो की ट्रॉफी जीत सीजन अपने नाम कर लिया। एमसी स्टेन के चैंपियन बनते ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। जहां एमसी स्टेन के डाई हार्ड फैन्स उनके समर्थन में खड़े हुए। तो वहीं, इस फैसले से बिग बॉस के फैंस भौचक्के रह गए।

एमसी स्टेन के जीत से फैंस है नाखुश

दरअसल बिग बॉस मराठी के विनर शिव ठाकरे को शो का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था। पंरतु एमसी स्टेन के जीत से शिव ठाकरे के फैंस बुरी तरह टूट गए हैं। सभी लोग शिव ठाकरे को बिग बॉस 16 के चैंपियन के रूप में देख रहे थे। लेकिन जब चैंपियन के रूम में एमसी स्टेन का नाम सामने आया तो उससे बिग बॉस शो के फैंस हैरान हैं।साथ ही अपने पसंदीदा शिव ठाकरे के चैंपियन न बनने के कारण नाखुश भी है।

फैंस ने एमसी स्टेन को कहा फिक्स्ड विनर

एमसी स्टेन के विजेता बनने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स करने शुरू कर दिए हैं। जहां सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने एमसी स्टेन को जीत की बधाई दी। तो वहीं कुछ लोग एमसी स्टेन की जीत की खबर से सदमे में हैं और उन्हें फिक्स्ड विनर (Winner) बता रहे हैं। दरअसल, शो में एमसी स्टेन से ज्यादा शिव ठाकरे सक्रिय थे। वो हर मोर्चे पर बिग बॉस के खेल में सबसे आगे नजर आए थे। ऐसे में कई लोगों को शिव ठाकरे की हार और एमसी स्टेन की जीत पसंद नहीं आ रही है, लोग उन्हें मोस्ट अनडिजर्विंग विनर कहने लगे हैं। इसके साथ ही एक इंटरनेट यूजर ने एमसी स्टेन को ‘विनर ऑफ चैरिटी’ तक कह दिया है।